Nag Panchami 13 August 2021 : नागपंचमी पर करें ये विशेष उपाय, होगी धन की बरसात

Nag Panchami 13 August 2021 : नागपंचमी पर करें ये विशेष उपाय, होगी धन की बरसात

Nagpanchmi 2021

नई दिल्ली।  भगवान शिव के गले का हार ​कहे जाने Nag Panchami 13 August 2021 वाले नागदेवता के पूजन का दिन यानि नागपंचमी इस वर्ष 13 अगस्त को मनाई जाएगी। पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मानाए जाने वाले इस त्योहार पर कुछ विशेष उपाय करके काल सर्प दोष से तो मुक्ति पाई ही जा सकती है साथ ही धन प्राप्ति के भी उपाय किए जा सकते हैं। इस दिन विशेष रूप से नागों की पूजा- अर्चना की जाती है।

हिंदू धर्म में प्राचीन काल से नागों और सर्पों की पूजा का विधान है। पौरिणिक मान्यता के अनुसार नागपंचमी के दिन अनंत या शेष नाग, वासुकि, तक्षक, कर्कोटक, पद्म, महापद्म, शंख और कुलिक नाग का स्मरण और पूजन करना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें नाग पंचमी के दिन करने से सर्प दोष से मुक्ति और धन- सम्पदा की प्राप्ति होती है..

1 — इस दिन घर के मुख्य द्वार पर गोबर या मिट्टी से नाग देवता की आकृति बना कर उनका पूजन करें। ऐसा करने से नाग देवता प्रसन्न होकर सर्प दोष, सर्प भय से मुक्ति प्रदान करते हैं साथ ही घर में समृद्धि का आगमन होता है।

2— नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा बनवा कर शंकर जी के मंदिर में या नाग देवता के मंदिर में चढ़ाने से कुण्डली से सर्प दोष तो दूर ही होता है, साथ ही धन लाभ भी होता है।

3 — नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन और स्वास्तिक का पूजन करें। नाग-नागिन के जोड़े को दूध चढ़ाएं और स्वास्तिक पर बेल पत्र अर्पित कर ऊं नागेन्द्रहाराय नमः मंत्र का जाप करें। इन अभिमंत्रित नाग-नागिन के जोड़े को भगवान शिव को अर्पित कर दें और स्वास्तिक को गले में धारण करें। ऐसा करने से सर्प भय से मुक्ति मिलती है।

4- कुण्डली में राहु-केतु की महादशा के कारण बिगड़ते काम को बनाने के लिए चांदी या पंच धातु के नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।

सपनों के अपशगुन से बचने के उपाय —
अगर आपको सपनों में नाग—नागिन के जोड़े दिखाई देते हैं। तो इसके अपशगुन से बचने के उपाय करने का आपको अच्छा मौका मिलने वाला है। जी हां 13 अगस्त को नागपंचमी है। और इससे बचने का उपाय करने का इससे अच्छा अवसर आपको नहीं मिलेगा। तो आइए जानते है इससे बचने के उपाय। पंडित रामगोविन्द शास्त्री बताते हैं कि हिन्दी पंचांग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है।

यह करें उपाय —

यदि आपको बार-बार सपने में सांप दिखाई देते हैं तो इससे बचने के लिए चांदी के 2 नाग और 1 स्वास्तिक बनवाएं। नाग और स्वास्तिक को अलग-अलग थाली में रख कर इनकी पूजा करें। नागों को कच्चा दूध पिलायें और स्वास्तिक पर बेलपत्र चढ़ाएं। इसके बाद दोनों थाल को सामने रखकर ‘ऊं नागेंद्रहाराय नम:’ का जाप करें। इसके बाद किसी मंदिर में जाकर चांदी के नागों को शिवलिंग पर अर्पित करें और स्वास्तिक को गले में धारण करें। यह उपाय नाग पंचमी के दिन करें बहुत लाभ होगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password