Nafe Singh Rathee News: अभय सिंह चौटाला के चहेते की हत्या, जानें कौन थे नफे सिंह राठी?

Nafe Singh Rathee News: नफे सिंह राठी 2 बार विधायक रहे हैं. अभय सिंह चौटाला ने उन्हें हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा था.

Nafe Singh Rathee News: अभय सिंह चौटाला के चहेते की हत्या, जानें कौन थे नफे सिंह राठी?

हाइलाइट्स

  • नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई
  • विधायक अभय चौटाला ने बीजेपी पर उठाए सवाल
  • दो बार विधायक रहे हैं नफे सिंह राठी

Nafe Singh Rathee News:हरियाणा में नफे सिंह राठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रदेश की राजनीति में  उनका बड़ा नाम रहा है. वे अभय सिंह चौटाला के करीबी होने के साथ दो बार विधायक रह चुके हैं. बहादुरगढ़ नगर परिषद के चेयरमैन भी रह चुके हैं. ऑल इंडियन स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी रहे हैं. उन्होंने रोहतक लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था. 

   40 राउंड गोलियां चलीं

 झज्जर जिले में बहादुरगढ़ के बराही फाटक के पास उनकी कार पर अचानक हमला हुआ. हमले में राठी और उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई. वहीं 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल बहादुरगढ़ में तनाव का महौल है. समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल पहुंची. 

   सरकार ने नहीं दी सुरक्षा

राठी (Nafe Singh Rathee) ने अपनी जान को खतरा बताकर राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग भी की थी. लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. इनेलो पार्टी के विधायक अभय चौटाला ने इस पर सवाल उठाए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नफे सिंह ने हाल ही में CM, गृहमंत्री, DGP और कमिश्नर से मिलकर खुद पर हमला होने की आशंका जताई थी और सिक्योरिटी की मांग की थी. लेकिन सरकार ने राजनीति के तहत उन्हें सिक्योरिटी उपलब्ध नहीं करवाई. बीजेपी की राजनीति है.

— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) February 25, 2024


   जाटलैंड में इनेलो के बड़े नेता थे नफे सिंह राठी

हरियाणा की राजनीति का केंद्र कहे जाने वाले जाटलैंड में इनेलो के नफे सिंह राठी की बड़ी धाक रही है. वे न केवल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे, बल्कि रोहतक, सोनीपत व झज्जर जिले में दोबारा से पार्टी को खड़ा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे.दो बार विधायक रहने के साथ 2009 के लोकसभा चुनाव में रोहतक सीट से 1 लाख 39 हजार वोट हासिल करने में भी कामयाब रहे थे.
यह भी पढ़ें: Raju Mishra murder case: कांग्रेस नेता राजू मिश्रा की हत्या मामले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास, 7 साल बाद आया फैसला

   2019 में बिखरी थी इनेलो 

2019 के विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो बिखर गई थी. तब से लेकर अभी तक राठी (Nafe Singh Rathee) पार्टी को पुन: खड़ा करने का प्रयास करते रहे. पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला ने पार्टी से अलग होकर जजपा (जननायक जनता पार्टी) बनाई. जिसके नेता दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं. वहीं ओमप्रकाश चौटाला के दूसरे बेटे अभय चौटाला इनेलो को फिर से खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बहादुरगढ़ से दो बार के विधायक रहे नफे सिंह राठी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था.राठी की हत्या पार्टी के लिए बड़ा झटका है.

   गृहमंत्री ने जांच के दिए निर्देश 

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने मामले की जांच के लिए क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा जल्द कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की प्राथमिक जांच में इसे जमीन विवाद का मामला बताया जा रहा है. वहीं राठी के समर्थकों ने लॉरेंस गैंग पर शक जताया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: AAP-Congress Alliance: दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में AAP- CONG गठबंधन से किसे फायदा और किसे नुकसान, जानें गोवा-चंडीगढ़ में कांग्रेस ने क्यों गाया एकला चलो का राग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article