1 year vaccination drive: नड्डा ने कोवीड टीकाकरण के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री को दी बधाई

देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के रविवार को एक साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश की विशाल आबादी का टीकाकरण असंभव लग रहा था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘शानदार नेतृत्व’’ ने इसे संभव बनाया और देश की करीब 92 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया खड़ी हुई और हमारी प्रशंसा की।’’ नड्डा ने कहा कि गत एक साल में भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक साथ आया है। उन्होंने इस विशाल टीकाकरण को सफल बनाने के लिए आम जनता के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

1 year vaccination drive: नड्डा ने कोवीड टीकाकरण के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री को दी बधाई

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के रविवार को एक साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश की विशाल आबादी का टीकाकरण असंभव लग रहा था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘शानदार नेतृत्व’’ ने इसे संभव बनाया और देश की करीब 92 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया खड़ी हुई और हमारी प्रशंसा की।’’ नड्डा ने कहा कि गत एक साल में भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक साथ आया है। उन्होंने इस विशाल टीकाकरण को सफल बनाने के लिए आम जनता के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहा भारत

उन्होंने ट्वीट किया,‘‘भारत ने अबतक टीके की करीब 156 करोड़ खुराक दी है जिनमें से 99 करोड़ खुराकें ग्रामीण भारत में दी गई हैं। हमारी 70 प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। तीन करोड़ से अधिक बच्चों को कार्यक्रम शुरू होने से अबतक टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article