Rajsthan News: नड्डा ने राजस्थान के भरतपुर में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन, पढ़ें विस्तार से

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के भरतपुर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।

Rajsthan News: नड्डा ने राजस्थान के भरतपुर में पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन, पढ़ें विस्तार से

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के भरतपुर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। नड्डा हेलीकॉप्टर से भरतपुर पहुंचे, जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. जोशी, विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ और अन्य ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद नड्डा पार्टी के नवनिर्मित भवन पहुंचे और उसका उद्घाटन किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अन्य नेता भी वहां मौजूद थे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1674312506335191040?s=20

वंशवाद की राजनीति

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए वंशवाद की राजनीति पर जोरदार प्रहार किया।

नड्डा ने कहा, उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर में परिवार की पार्टी, फारुख अब्दुल्ला परिवार की पार्टी, मुफ़्ती मोहम्मद की बेटी महबूबा मुफ़्ती परिवार की पार्टी, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल परिवार की पार्टी, हरियाणा में परिवार की पार्टी, 24 करोड़ जनसंख्या का प्रदेश है उत्तर प्रदेश वहां भी समाजवादी पार्टी परिवार की पार्टी से लड़ रहे हैं। अब तो कांग्रेस भी मां, बेटे, बेटी की पार्टी बन गए। बाकी सभी की छुट्टी।

भाजपा में पार्टी ही परिवार है

जेपी नड्डा ने कहा- भाजपा में पार्टी ही परिवार है। भाजपा ने वंशवाद और वोट बैंक की राजनीति को खत्म कर दिया है। हमने विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा ‘‘अब राजनीतिक दल जहां परिवार की पार्टी बन कर रह गए हैं।

बीजेपी में पार्टी ही परिवार है और सभी को साथ लेकर चलती है। जेपी नड्डा ने कहा पीएम मोदी ने वंशवाद को चैलेंज करके, रिपोर्टकार्ड की राजनीति को खड़ा किया और जनता के लिए काम करने के लिए जुटे।

अमेरिका और भारत के रिश्ते ने नई ऊचांईयां हासिल की

जेपी नड्डा ने कहा,  ‘‘ 2014 से पहले जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिका जाते थे तो वह किन मुद्दों पर चर्चा करते थे.. आतंकवाद, सीमा पार आतंकवाद, पाकिस्तान.... ।

लेकिन अब ऐसा नहीं है। हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका गये थे.. अमेरिका और भारत के रिश्ते ने नई ऊचांईयां हासिल की हैं और हमारे बीच अंतरिक्ष, क्रायोजेनिक इंजन, एफडीआई, और तकनीकी सहायता एक दूसरे को देने का समझौता हुआ है।''

उन्होंने आगे कहा, ‘‘आज अगर भारत की चर्चा होती है तो कोई भी भारत को पाकिस्तान से जोड़कर बात नहीं करता। मोदी के नेतृत्व में हमने देश को सुरक्षित रखने की क्षमता हासिल कर ली है।''

ये भी पढ़ें :

Bihar Education Department: ऑफिस में जींस, टी-शर्ट पहनकर आना बैन! सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी फरमान

Karnataka Rice Supply: अब 5 किलो चावल के लिए मिलेंगे 170 रुपए, सिद्धारमैया सरकार का बड़ा फैसला

Ujjain News: उज्जैन महाकाल दरबार के कोटि तीर्थ का पावन जल हुआ काला और बदबूदार

Tripura Rath Yatra: रथ के हाईटेंशन तार के चपेट में आए लोग, सीएम शिवराज ने जताया दुख

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article