Naagin: 'नागिन 7' की नई नागिन से उठा पर्दा, एकता कपूर ने बिग बॉस 19 के मंच पर किया ऐलान, प्रोमो देख फैंस हुए एक्साइटेड

Naagin 7 Priyanka Chahar Choudhary: टेलीविजम की दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरीज ‘नागिन’ का सातवां सीजन जल्द ही आने वाला है। वहीं लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘नागिन’ के लीड एक्ट्रेस का खुलासा हो गया है।

Naagin: 'नागिन 7' की नई नागिन से उठा पर्दा, एकता कपूर ने बिग बॉस 19 के मंच पर किया ऐलान, प्रोमो देख फैंस हुए एक्साइटेड

Naagin season 7 Promo: टेलीविजम की दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरीज ‘नागिन’ का सातवां सीजन जल्द ही आने वाला है। वहीं लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘नागिन’ के लीड एक्ट्रेस का खुलासा हो गया है। एकता कपूर ने ‘बिग बॉस 19’ के एपिसोड में खुद बताया कि प्रियंका चाहर चौधरी अब नई ‘नागिन’ बनने जा रही हैं। सलमान खान की मौजूदगी में प्रियंका को शो की मुख्य भूमिका के रूप में अनाउंस किया गया, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

‘बिग बॉस 16’ ने दिलाई थी घर-घर में पहचान

[caption id="" align="alignnone" width="773"]‘बिग बॉस 16’ ने दिलाई थी घर-घर में पहचान ‘बिग बॉस 16’ ने दिलाई थी घर-घर में पहचान[/caption]

प्रियंका चाहर चौधरी के लिए यह पल बेहद खास रहा, क्योंकि ‘बिग बॉस 16’ ने ही उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी। अब एक बार फिर वह उसी मंच से अपने नए सफर की शुरुआत कर रही हैं। प्रियंका ने कहा “मुझे आज भी याद है जब एकता मैम ने ‘बिग बॉस 16’ में कहा था कि उन्हें अपनी अगली नागिन मिल गई है। अब उस वादे को निभाते हुए उन्होंने मुझे चुना, यह मेरे लिए गर्व की बात है। नागिन जैसी भूमिका एक अभिनेता से सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि जुनून और ताकत की भी मांग करती है।”

ये भी पढ़ें :  Deepti Sharma Success Story: आगरा की गलियों से वर्ल्ड कप जीत तक, भारत की Queen of Consistency ने रचा इतिहास

उन्होंने आगे कहा “नागिन ब्रह्मांड का हिस्सा बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं अपनी पूरी शक्ति से इस शो की विरासत को आगे बढ़ाऊंगी। सलमान सर और लाखों दर्शकों के सामने नागिन के रूप में सामने आना किसी सपने के सच होने जैसा है।”

2015 में शुरू हुई ‘नागिन’ सीरीज

[caption id="" align="alignnone" width="1280"]2015 में शुरू हुई ‘नागिन’ सीरीज 2015 में शुरू हुई ‘नागिन’ सीरीज[/caption]

2015 में शुरू हुई ‘नागिन’ सीरीज ने अब तक मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति और तेजस्वी प्रकाश जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियों को सुपरहिट बनाया है। अब इस विरासत को आगे बढ़ाने की बारी प्रियंका चाहर चौधरी की है, जो ‘नागिन 7’ में नई नागिन रानी के रूप में नजर आएंगी। शो का प्रोमो सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर प्रियंका की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। ‘नागिन 7’ जल्द ही कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा, और दर्शकों को एक बार फिर रहस्य, रोमांच और फैंटेसी की जादुई दुनिया में ले जाएगा।

ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: मेष को मिल सकती है अच्छी खबर, वृष का खुशियों से भरा रहेगा दिन, मिथुन-कर्क दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article