Naagin 7: कौन-सी एक्ट्रेस बनेगी सीजन 7 की 'शिवनागिन', सामने आया शो का बड़ा दावा यहां

अब नागिन 7 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर इस सीजन में एक्टर सलमान खान की बतौर एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आ सकती है जिसका नाम डेजी शाह है।

Naagin 7: कौन-सी एक्ट्रेस बनेगी सीजन 7 की 'शिवनागिन', सामने आया शो का बड़ा दावा यहां

Naagin 7: कलर्स टीवी चैनल दिखाए जाने वाले पॉपुलर टीवी शो नागिन 6 के अंत के बाद अब नागिन 7 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर इस सीजन में एक्टर सलमान खान की बतौर एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आ सकती है जिसका नाम डेजी शाह है। बता दें, शो में एक्ट्रेस 'शिवनागिन' बनकर दुश्मनों के छुक्के छुड़ाती नजर आएगी।

डेजी शाह के शिवनागिन बनने की खबर

आपको बताते चलें, 'नागिन 7' में एक्ट्रेस डेजी शाह नजर आ सकती हैं। जहां पर शो के सूत्रों ने बताया, "हां फिलहाल शो को लेकर डेजी से बात चल रही है और उम्मीद है कि उनके साथ यह लीड जल्दी ही लॉक हो जाएगी। मेकर्स और एक्ट्रेस दोनों ही इस प्रोजेक्ट पर कोलेबोरेट करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। शो के लिए बाकी कास्टिंग की तलाश अभी जारी है।" हालांकि इस खबर पर अभी तक डेजी शाह ने कोई रिएक्ट नहीं किया है।

बता दें कि, एक्ट्रेस को साल 2014 में आई फिल्म 'जय हो' में सलमान खान के अपोजिट देखा गया था, वहीं करियर की शुरुआत पहले गणेश आचार्य की असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर की थी। इसके बाद डेजी कई तमिल फिल्मों में नजर आईं। साल 2007 में डेजी शाह तमिल फिल्म 'पूरी' में नजर आई थीं।

https://twitter.com/i/status/1678098774898659328

इन एक्ट्रेसेज को लेकर हो चुकी है चर्चा

आपको बताते चलें, इससे पहले शो में नागिन के किरदार के लिए एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी और 'गुम है किसी के प्यार में' फेम आयशा सिंह का नाम सामने आया था। लेकिन किन्ही कारणों से दोनों के नामों पर कोई मुहर नहीं लगी है। बता दें, नागिन के सीजन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने शानदार भूमिका निभाई थी।

"Naagin 7, Naagin 7 cast, daisy shah, priyanka chahar choudhary, ayesha singh, ekta kapoor, tv news, tv gossips, entertainment news, naagin 7 film, नागिन 7,

ये भी पढ़ें:

Saanp ki Mausi: कौन हैं सांप की मौसी, बिना नर के पैदा कर सकती है बच्चे! क्या आप जानते हैं नाम?

Monsoon Beautiful Destinations: क्या बारिश के मौसम में उठाना चाहते है ट्रेवल का लुत्फ़, भारत की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

Aaj Ka Panchang: आज मासिक​ शिवरात्रि पर कब से है राहुकाल, जानें क्या कहता है आज का पंचांग

Success Story: चार परीक्षा दी और चारों में हासिल की पहली रैंक, पढ़िए शिवपुरी की 21 वर्षीय नताशा की कहानी

Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म, पटरियों पर सेल्फी लेते पाए गए तो होगी कार्रवार्ई, जानिए प्रावधान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article