Advertisment

Mystery of Easter Island: किन लोगों ने बनाईं थीं 1000 मूर्तियां, ईस्टर आइलैंड के जानिये किस्से

यहां बनी रहस्यमय मूर्तियों को 'मोई' कहा जाता है। यहां सबसे लंबी मूर्ति 33 फीट की है, जिसका वजन करीब 90 हजार किलो है। खास बात ये है कि ये मूर्तियां देखने में लगभग एक जैसी ही हैं। बताया जाता है कि ये मूर्तिंया 13वीं से 15वीं सेंचुरी की हैं।

author-image
Gourav Sharma
Mystery of Easter Island: किन लोगों ने बनाईं थीं 1000 मूर्तियां, ईस्टर आइलैंड के जानिये किस्से

Easter Island: रहस्यों से भरे  इस संसार में इस जगह के भी अपने रहस्य हैं।इस जगह की तस्वीरें आपने कभी देखी होगी तो आपके जेहन में ये सवाल जरूर आया होगा कि ये तस्वीरें कहां की है! आखिर पत्थर की ये बड़ी-बड़ी मूर्तियां कहां से आईं? इनका मतलब क्या है?Mystery of Easter Island

Advertisment

कहां है यह जगह

दरअसल यह रहस्यमय जगह है, दक्षिण अमेरिका में एंडीज पर्वत और प्रशांत महासागर के बीच स्थित देश चिली में। यह एक सुनसान आइलैंड है, जहां करीब 1000 रहस्यमय मूर्तियां हैं। इनके बनने के बारे में अनुमान तो खूब लगाए जाते हैं, लेकिन असल में इन्हें बनाया क्यों गया, इस बारे में किसी को खास मालूम नहीं है।Mystery of Easter Island

क्यों पड़ा इसका नाम 

इस आइलैंड का नाम है, ईस्टर आइलैंड और यहां बनी रहस्यमय मूर्तियों को 'मोई' कहा जाता है। यहां सबसे लंबी मूर्ति 33 फीट की है, जिसका वजन करीब 90 हजार किलो है। खास बात ये है कि ये मूर्तियां देखने में लगभग एक जैसी ही हैं। बताया जाता है कि ये मूर्तिंया 13वीं से 15वीं सेंचुरी की हैं।Mystery of Easter Island

किसने की है इसकी खोज

इस आइलैंड के बारे में तब पता चला, जब 1722 में एक यूरोपियन एक्सप्लोरर जैकब रॉकडेविन अपनी बोट से यहां पहुंचे। जिस दिन वे यहां पहुंचे थे, उस दिन ईस्टर संडे था। इसी वजह से इस आइलैंड का नाम ईस्‍टर आइलैंड रख दिया गया। उन्हें पहले यहां कुछ मूर्तियां दिखीं, जो समंदर की ओर पीठ खड़े की हुई थीं। लेकिन जब वे इस आइलैंड को एक्सप्लोर करने लगे तो यहां सैकड़ों ऐसी मूर्तियां दिखीं।Mystery of Easter Island

Advertisment

कहते हैं एलियंस ने बनवाई हैं ये मूर्तियां

बताया जाता है कि पत्थर की ये मूर्तियां इतनी मजबूत हैं कि किसी हथौड़े से ठोके जाने के बावजूद इन मूर्तियों को खासा नुकसान नहीं पहुंचता। जैकब रॉकडेविन केा मूर्तियों के अलावा इस आइलैंड पर इंसान नहीं नजर आए।

एक  कहावत के मुताबिक इस सूनसान आइलैंड पर सैकड़ों साल पहले एलियंस आए होंगे और उन्होंने ही ये मूर्तियां बनवाई होगी। हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन सवाल फिर खड़ा होता है कि एलियन्स नहीं तो कौन आया ये करने।

Advertisment
चैनल से जुड़ें