My Sari-My Pride Exibition: इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है जहां पर 17 दिसंबर से राजधानी दिल्ली में My Sari-My Pride एग्जीबिशन की शुरूआत होने जा रही है जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों में पसंद की जाने वाली 75 विभिन्न तरह की साड़ियों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा इस प्रदर्शनी में टेक्साटाइस इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा।
पीयूष गोयल ने दी जानकारी
यहां पर इस खास एग्जीबिशन को लेकर कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने जानकारी देते हुए कहा कि, दो दिवसीय एग्जीबिशन का शुभारंभ हो रहा है जिसे लेकर तमिलनाडु-काशी सम्मेलन को टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की दिशा में एक अच्छा कदम बताया है. उनका कहना है कि इससे काशी-तमिल कला का संबंध भी सामने आया है। बताते चलें कि, इस प्रदर्शनी में देश के कई हिस्सों की बनारसी, सूती जैसी कई सड़कों की जानकारी दी है।
साड़ी से सुंदर, सुशील और शोभनीय कुछ और नहीं।#MySariMyPride pic.twitter.com/mXTpsCLc02
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 16, 2022
केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा
आपको बताते चलें कि, इस साल दो मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Aggreement) लागू हो जाएंगे, जिसमें बताया गया कि, इससे भी देश में एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा वहीं पर इनमें से एक संयुक्त अरब अमीरात के साथ होने वाला एफटीए है, जबकि दूसरा एफटीए ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ है. वहीं ब्रिटेन के साथ इस मुद्दे पर बातचीत जारी है। बताया जा रहा है कि, इस प्रदर्शनी में कस्तूरी साड़ी को ब्रांड को बताया गया है यहां पर अब सरकार की कोशिश ‘कस्तूरी’ को एक इंटरनेशनल ब्रांड के तौर पर आगे बढ़ाने की है. इससे भारतीय कॉटन को ‘कस्तूरी’ नाम से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।