बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, एमवाय हॉस्पिटल के कर्मियों को बताया कसाई, कहा- 'मर जाऊंगी पर एमवाय नहीं जाऊंगी'

बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, एमवाय हॉस्पिटल के कर्मियों को बताया कसाई, कहा- 'मर जाऊंगी पर एमवाय नहीं जाऊंगी'

बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल, एमवाय हॉस्पिटल के कर्मियों को बताया कसाई, कहा- 'मर जाऊंगी पर एमवाय नहीं जाऊंगी'

इंदौर: एमवाय अस्पताल आए दिन किसी ना किसी अव्यवस्था के चलते विवादों में घिरा रहता है। ऐसा ही एक झकझोर देने वाला बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग कह रही है कि उसे एमवाय में इलाज नहीं कराना है, जहां का स्टाफ कसाई की तरह है। उसे अस्पताल के बजाय कहीं और छोड़ दो। इतना ही नहीं बुजुर्ग महिला का कहना है कि मैं मर जाउंगी लेकिन एमवाय अस्पताल नहीं जाउंगी।

दरअसल, बुजुर्ग महिला पुष्पाबाई इलाज कराने के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती हुई थी। उन्होंने ओल्ड जीडीजी से डबल एमए किया है। उनके पिता बाबू सिंह बैंगलोर में हैं। दो महीने पहले ही उनकी मां का निधन हुआ है। वे सरकारी कर्मचारी थीं। मां की मौत के बाद राह चलते उन्हें कुछ चुभा और वे एमवाय में इलाज करवाने पहुंचीं थीं। इसके बाद वे वहां से बिजासन टेकरी पहुंचीं और पलंग पर लेट गईं। यहां मां के दर्शन को आने वाले किसी भक्त ने उन्हें कंबल ओढ़ा दिया। लेकिन इलाज नहीं मिलने से घाव में कीड़े लग गए।

बुजुर्ग महिला का आरोप अस्पताल पहुंचने के बाद हुआ ये हाल

उसका ये हाल अस्पताल में भर्ती होने के बाद हुआ। बुजुर्ग महिला का पैर बुरी तरह से जख्मी है, उससे कीड़े भी निकल रहे हैं। बताया जाता है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद समाज सेवी संगठन के लोग उसे उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे और मरहम पट्टी कराई गई है। लेकिन महिला के इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article