Actor Rajveer Deol: फिल्म दोनों से डेब्यू कर रहे है राजवीर देओल, जानें क्या कही बात

अभिनेता सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने कहा है कि फिल्मोद्योग की अस्थिर प्रकृति के कारण उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह अभिनेता बनें।

Actor Rajveer Deol: फिल्म दोनों से डेब्यू कर रहे है राजवीर देओल, जानें क्या कही बात

मुंबई। Actor Rajveer Deol अभिनेता सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने कहा है कि फिल्मोद्योग की अस्थिर प्रकृति के कारण उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह अभिनेता बनें। राजवीर रोमांटिक ड्रामा ‘दोनों’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

पूनम ढिल्लो की बेटी रख रही है कदम

अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और निर्माता अशोक ठकेरिया की बेटी पलोमा भी इसी फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश कर रहे हैं। अवनीश की फिल्मकार के रूप में यह पहली फिल्म होगी।

अभिनेता राजवीर ने कही बात

राजवीर ने ‘दोनों’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मेरे माता-पिता कभी नहीं चाहते थे कि मैं अभिनेता बनूं। वे चाहते थे कि मैं पढ़-लिखकर कुछ और काम करूं, क्योंकि इस उद्योग में कुछ पहले से तय नहीं होता। आप एक पल खुश हैं और अगले ही पल बहुत दुखी।’’

राजवीर ने कहा, ‘‘मेरे पिता की 22 साल बाद कोई फिल्म (गदर-2) सफल हुई, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे अभिनय से प्रेम हो गया।’’

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023: श्रीलंका और बांग्लादेश को बड़ा झटका, दोनों ही टीमों के मुख्य खिलाड़ी हुए एशिया कप से बाहर, जानें पूरी खबर

Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 89 रन से हराया, ‘सुपर फोर’ में पहुंचने की उम्मीदें कायम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article