मेरी नजरें 200 तक पहुंचने पर थी लेकिन मैक्सवेल जीत के बारे में सोच रहा था: कमिंस

World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के 7 विकेट 91 रन पर गिरने के बाद कप्तान पैट कमिंस जब बल्लेबाजी के लिये आये तो उनका लक्ष्य किसी तरह...

मेरी नजरें 200 तक पहुंचने पर थी लेकिन मैक्सवेल जीत के बारे में सोच रहा था: कमिंस

World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के 7 विकेट 91 रन पर गिरने के बाद कप्तान पैट कमिंस जब बल्लेबाजी के लिये आये तो उनका लक्ष्य किसी तरह 200 रन तक पहुंचना था, ताकि बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच से पहले नेट रनरेट बेहतर रहे। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल कुछ और ही सोचकर उतरे थे।

जीत का ख्याल तो था ही नहीं: कमिंस

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने दूसरे छोर से ‘वनडे क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी’ देखी। मैक्सवेल 128 गेंद में 201 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। कमिंस ने मैच के बाद कहा, “जब मैं क्रीज पर उतरा तो मेरे दिमाग में था कि नेट रनरेट के लिये जैसे तैसे 200 रन बना लेते हैं।

मैक्सवेल के 100 होने पर मुझे लगा कि हमें 120 रन ही और बनाने है लेकिन जीत का ख्याल तो मेरे जेहन में था ही नहीं।”

मैक्सवेल जीतनेके लिए खेल रहा था

उन्होंने कहा, “मैक्सवेल थोड़ा अलग है। वह हमेशा जीतने के लिये खेलता है। मैं किसी तरह 200 तक पहुंचने की सोच रहा था लेकिन वह तो जीतने के लिए खेल रहा था।’’ आस्ट्रेलिया के 250 रन पर पहुंचने के बाद कमिंस को लगा कि चमत्कार हो सकता है।

उन्होंने कहा, “स्पिनरों के ओवर होने के बाद जब 40 के करीब रन चाहिये थे तो मुझे लगा कि यहां से मैक्सवेल आउट भी होता है तो हम शायद जीत सकते हैं। आखिरी 20 मिनट में ही मुझे ऐसा लगा।’’

यह पूरा वन मैन शो था: कमिंस

मैक्सवेल के दाहिने पैर में मोच आ गई थी और कई बार मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने अनहोनी को होनी कर दिया। उन्होंने कहा, “मैक्सवेल तेजी से रन बना रहा था।

हमें पता था कि यह विकेट आसान होती जायेगी। मैक्सवेल के क्रीज पर रहते रनरेट कोई मसला ही नहीं लगा। यह पूरा वन मैन शो था और उसने जीत आसान कर दी।’’

उन्होंने आगे कहा, “टीम के प्रदर्शन से मैं खुश हूं। धीमी शुरूआत के बाद हमने लय पकड़ ली लेकिन अभी तक एक ईकाई के रूप में अच्छा खेल नहीं दिखा सके हैं।’’

ये भी पढ़ें: 

Poco C65: पोको C65, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Indore Patna Train: बिहार और यूपी वालों के लिए खुशखबरी, महू और पटना के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम

Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष

CG Election Phase 1 Update: पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म, नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा मतदाताओं का जुनून

world cup 2023, icc world cup 2023, aus vs afg, afg vs aus, glenn maxwell, pat cummins, australia vs afghanistan 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article