लुगाइयों के सामने बुद्धि-शक्ति नहीं चलती… राजा हत्याकांड के बाद शादी से डरे पं. Dhirendra Shastri!
पूरे देश भर में सुर्खियां बटोर रहा राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है.. इस बीच बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भी बयान सामने आया है… इस कांड के बाद अब बागेश्वर बाबा को भी शादी से डर लगने लगा है.. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुई एक कथा के दौरान कहा कि- एक से एक खतरनाक नीले ड्रम वाली देवियां निकल रही हैं। इन कहानियों से हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं। पहले लगता था अरेंज मैरिज सही है, फिर लगता था लव मैरिज सही है। दरअसल शादी के 11 दिन बाद इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम रघुवंशी ने कर दी… दोनों हनीमून मनाने शिलॉंग पहुंचे थे, यहीं पर सोनम ने अपने प्रेमी के साथ साजिश रचकर राजा को मरवा दिया.. अब इस कांड की बात हर कोई कर रहा है.. आपको बता दें कि, धीरेंद्र शास्त्री 17 दिन के विदेश दौरे पर हैं।