Muzaffarpur Eye Operation: ऑपरेशन कराने गए लोगों की जिंदगी में छाया अंधेरा, एक दर्जन से ज्यादा की निकालनी पड़ी आंखे

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल Muzaffarpur Eye Hospital से एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। दरअसल, यहां एक कैंप में फ्री मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गए लगभग 25 लोगों के आंख की रोशनी चली गई। कैंप में 300 से अधिक मरीजों की आंख का इलाज हुआ, जिसमें 25 से अधिक की मरीजों की एक आंख की रोशनी चली गई। इतना ही नहीं एक दर्जन से जयदा लोगों की तो एक आँख ही निकालनी पड़ी। फिलहाल मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने जांच का आदेश दिया है।
बता दें कि, आई हॉस्पिटल में 25 मरीजों की एक आंख की रोशनी चले जाने के मामले में जब परिजनों ने हंगामा मचाया तो अस्पताल प्रबंधन ने सभी रोगियों को आनन-फानन में बेहतर इलाज के नाम पर पटना रेफर कर दिया। जहाँ स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने इंफेक्शन की बात बताते हुए कहा कि, 25 में से आखें एक दर्जन से ज्यादा रोगियों की एक आंख निकाल दी गयी हैं। शेष रोगियों के लिए भी यही आखिरी इलाज बताया है। फ़िलहाल इस बात को लेकर परिजनों में नाराजगी है।