हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में इस बार आस्था का एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल छू लिया. हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच एक महिला श्रद्धालु ने ऐसा काम किया, जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.मोदीनगर के रहने वाले दिव्यांग सचिन अपनी पत्नी आशा के कंधों पर सवार होकर 150 किलोमीटर का लंबा और कठिन सफर तय कर सावन के पहले सोमवार को हरिद्वार पहुंचे. सचिन ने हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपनी भक्ति अर्पित की. इस दौरान मंदिर में मौजूद कई श्रद्धालु भावुक हो उठे और इस अद्भुत भक्ति को देखकर श्रद्धा से भर गए. आशा ने भगवान भोलेनाथ से मन्नत भी मांगी कि उसके पति सचिन के पैर ठीक हो जाएं, ताकि वह दोबारा फिर अपने पैरों पर खड़े होकर कांवड़ यात्रा कर सकें. अब दंपति उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंचीं है।