Muzaffarnagar Traffic Chalan: स्कूटी सवार का काटा 20 लाख का चालान, वाहन चालक के उड़े होश, वायरल हुई चालान की कॉपी

Muzaffarnagar challan news: दरअसल, जिस स्कूटी का चालान 20 लाख का बनाया गया था उस स्कूटी का कई महीनों से टैक्स, बीमा और कागज़ात अपडेट नहीं था।

Muzaffarnagar Traffic 20 lakh Chalan

Muzaffarnagar Traffic 20 lakh Chalan

हाइलाइट्स 

  • स्कूटी सवार का काटा 20 लाख का चालान
  • जांच के बाद चालान घटाकर 4 हजार रूपए हुआ
  • सब इंस्पेक्टर ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 भरना भूल गया 

Muzaffarnagar Traffic Challan: उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर से हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। यहां की ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी सवार का ऐसा चालान काटा है जो कि चर्चा का विषय बन गया है। चालान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और जांच करने पर अधिकारियों ने चालान की रकम घटाकर कम कर दी। 

Scooter Rider Fined ₹20.74 Lakh in Muzaffarnagar, Later Reduced to rs4,000 After Slip-Up

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी सवार का 20 लाख 74 हजार रुपये से अधिक का चालान काट दिया, इसके बाद स्कूटी मालिक चालान की कॉपी लेके थाने पहुंच गया, चालान की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जब अधिकरियों ने इसकी जांच की तो चालान घटाकर 4 हजार रूपए किया गया। 

यह भी पढ़ें: Wedding Places: गोवा और उदयपुर से भी खूबसूरत हैं भारत के अनदेखे वेडिंग डेस्टिनेशन, जहां आपका ड्रीम वेडिंग हो सकता है सच

दरअसल, जिस स्कूटी का चालान 20 लाख का बनाया गया था उस स्कूटी का कई महीनों से टैक्स, बीमा और कागज़ात अपडेट नहीं था और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते चालान तैयार किया गया। लेकिन चालान बनाते समय सब इंस्पेक्टर ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 भरना भूल गए, जिससे चालान की राशि सिस्टम में ऑटो-कैलकुलेट होकर बढ़ गई।

चालान वायरल, तो शुरू हुई जांच 

सोशल मीडिया पर चालान की कॉपी जैसे ही वायरल हुई तो बवाल मचना तय था, लोग हैरान हो गए कि 20 लाख का चालान कैसे ! इसके बाद अधिकारियों ने संबंधित एंट्री और सिस्टम रिकॉर्ड की जांच हुई तो पता चला कि तकनीकी फॉल्ट है। जांच पूरी होने के बाद पुलिस विभाग ने चालान की राशि मानकों के अनुसार संशोधित कर दी। अब स्कूटी सवार को केवल 4,000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा। अधिकारियो के मुताबिक, जिस सब इंस्पेक्टर ने चालान बनाया था। वह मशीन में धारा 207 एमवी एक्ट भरना भूल गया था, इसके बाद जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने उसे नोटिस कर स्पष्टीकरण मांगा है। 

यूपी में फ्री राशन वितरण की आ गई डेट: 25 नवंबर तक मिलेगा गेहूं और चावल, जानिए कितनी मात्रा में मिलेगा राशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने नवंबर महीने के फ्री राशन वितरण (Free Ration Distribution in UP) की तिथियों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग (Food and Civil Supplies Department) ने बताया कि इस माह का नि:शुल्क राशन वितरण (Free Ration Scheme November 2025) 8 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक चलेगा। इस अवधि में पात्र कार्डधारक अपनी-अपनी उचित दर की दुकानों (Ration Shops in UP) से गेहूं और चावल (Free Wheat and Rice) प्राप्त कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article