Muzaffarnagar Road Accident : होली का जश्न पड़ा फीका, हो गया बड़ा हादसा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शरद शर्मा के मुताबिक, मजदूरों का एक समूह होली मनाने के लिए पंजाब से मुरादबाद लौट रहा था। उन्होंने बताया कि समूह जिस पिकअप ट्रक में यात्रा कर रहा था, उसे फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। शर्मा के अनुसार, हादसे में मारे गए पिता-पुत्री की पहचान 35 वर्षीय वेदराम और 10 वर्षीय छवि के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 21 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।
Share This
0 Comments