Muzaffarnagar Rape: मानवता शर्मसार, कलयुगी अभिभावकों ने किया नाबालिग का यौन शोषण, मामला दर्ज

Muzaffarnagar Rape: मानवता शर्मसार, कलयुगी अभिभावकों ने किया नाबालिग का यौन शोषण, मामला दर्ज Muzaffarnagar Rape: Humanity shamed, Kaliyugi parents sexually abused minor, case registered

Muzaffarnagar Rape: मानवता शर्मसार, कलयुगी अभिभावकों ने किया नाबालिग का यौन शोषण, मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 17 वर्षीय लड़की का कथित यौन शोषण करने वाले उसके अभिभावकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि आरोपी माता-पिता के खिलाफ बुधवार को दुष्कर्म और मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया।

एक गैर-सरकारी संगठन ने 25 सितंबर को किशोरी को उसके अभिभावकों के चंगुल से छुड़ाया था। जांच के दौरान लड़की का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया जिसमें उसका यौन शोषण होने की पुष्टि हुयी। पीड़ित किशोरी सितंबर के मध्य में एक नहर के पास बेहोशी की हालत में मिली थी। स्वस्थ होने के बाद एनजीओ द्वारा उसे उसके अभिभावकों के पास वापस भेज दिया गया था।

लेकिन एक शिकायत के बाद, एनजीओ के सदस्यों ने अभिभावकों के चंगुल से उसे बचा लिया। फिलहाल पीड़िता एक आश्रय गृह में है। नाबालिग के वास्तविक पिता की मौत के बाद उसकी मां ने किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शादी कर ली थी और उसे छोड़कर कहीं चली गयी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article