Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प Muzaffarnagar News: Bloody clash over land dispute in Muzaffarnagar SM

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में जमीन विवाद को लेकर खूनी झड़प

उत्तरप्रदेश। मुजफ्फरनगर जिले में गाड़ियों में मामूली टक्कर होने के बाद दो विरोधी गुटों में हुई झड़प में एक व्यक्ति और उसके पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार को मीरापुर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। पुलिस ने कहा कि घायलों की पहचान सत्यपाल, उसके बेटे गुड्डू और श्रीकांत के तौर पर हुई है।

जमीन विवाद को लेकर पहले से रंजिश थी

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के अनुसार, परेशानी तब शुरू हुई जब सत्यपाल और श्रीकांत के वाहन एक दूसरे से टकरा गए और इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। कुमार ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के बाद तीनों घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन विवाद को लेकर पहले से रंजिश थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article