Muzaffer Kayasan CORONA : 1 साल से क्वारंटाइन है ये शख्स, 78 बार हुआ कोरोना पॉजिटिव

1 साल से क्वारंटाइन है ये शख्स, 78 बार हुआ कोरोना पॉजिटिव muzaffar kayasan a resident of turkey was found corona positive 78 times vkj

Muzaffer Kayasan CORONA : 1 साल से क्वारंटाइन है ये शख्स, 78 बार हुआ कोरोना पॉजिटिव

Muzaffer Kayasan CORONA : कोरोना महामारी ने पहली और दूसरी लहर में ऐसा कोहराम मचाया था कि चारों ओर लाशों का अंबार लग गया था। जिसके बाद से लोग उस दौर को याद कर कोरोना के नाम से डरने लगे है। अगर किसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो लो उससे दूर भागने लगते है। लेकिन एक ऐसा भी शख्स है जो एक बार नहीं बल्कि परे 78 बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जी हां यह सच है। 78 बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शख्स को करीब 14 महीनों तक क्वारंटाइन रहना पड़ा।

मामला तुर्की का है। तुर्की में रहने वाला मुज़फ्फ़र कायासन 78 बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह पहली बार साल नवंबर 2020 में कोरोना पॉ​जिटिव पाया गया था। इसके बाद से वह लगातार पॉजिटिव पाया गया। जिसके चलते वह पिछले एक साल से अस्पताल में हैं। मुज़फ्फ़र कायासन को रोज इंतजार रहता है कि कब उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आए और वह अपने घर जाए, लेकिन वह पॉजिटिव रिपोर्ट आने के चलते वह घर नहीं जा पाया। खबरों की माने तो वह मुज़फ्फ़र कायासन में कोरोना के लक्ष्ण कम होने के बावजूद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती रही।

78 बार आया कोरोना पॉजिटिव

मुज़फ्फ़र कायासन की 78 बार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जब—जब उसने कोरोना को टेस्ट कराया, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके चलते वह करीब 14 महीनों से अस्पताल में भर्ती है। लगातार कोरोना पॉजिटिव आने के चलते मुज़फ्फ़र कायासन की सामाजिक ज़िंदगी खत्म सी हो गई है। क्योंकि पॉजिटिव के चलते वह अपने घरवालों से नहीं मिल पाता और ना ही खुली हवा में सांस ले पाता है। हालांकि वह दूर से अपने परिजनों और दोस्तों से मुलाकात कर लेता है। सबसे बड़ी बात यह है कि लगातार पॉजिटिव रिपोर्ट के चलते वह कोरोना का टीका नहीं लगवा पाया।

क्योंकि आया 76 बार पॉजिटिव

खबरों के अनुसार कायासन कैंसर का शिकार है। कायासन को ल्यूकेमिया है जो एक तरह से कैंसर होता है। ल्यूकेमिया में व्हाइट ब्लड सेल्स कम हो जाते हैं, जो इंसान की इम्यूनिटी को कम कर देते है। जिसके चलते कायासन के शरीर से कोरोना का वायरस खत्म नहीं हो रहा है डॉक्टरों का भी यही कहना है। हालांकि डॉक्टरों द्वारा उसके शरीर से कोरोना को खत्म करने के लिए उसे रोगरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article