Bhopal: आम आदमी के लिए मंहगाई में राहत भरी खबर है। ब्रांडेड खाद्य तेल (Edible Oil) बनाने वाली कंपनियों ने पाम ऑयल, सनफ्लावर और सोयाबीन ऑयल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। ऐसा कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के घटने की वजह से किया है। इससे महंगाई (Inflation) का बोझ झेल रहे ग्राहकों को कुछ राहत देने के लिए किया है। विशेष बात यह है कि कीमतों में गिरावट EATING OIL PRICE FALL का असर अर्थव्यवस्था (Economy) और लोकप्रिय ब्रांड्स (Popular Brands) के लिए दिखाई पड़ेगा। जबकि, प्रीमियम ब्रांड्स यानि कि मंहगे ब्रांड्स के ग्राहकों तक कीमतों में कटौती को पहुंचाने में कुछ समय लगेगा।Mustard oil price reduced
किसने कितना कम किया दाम Mustard oil price reduced
मदर डेयरी ने एक बयान में कहा है कि धारा ब्रांड के तहत सभी कैटेगरी के तेलों के दाम 15 रुपये तक कम किए जा रहे हैं।
अडानी विल्मर ने अपने खाद्य तेलों की कीमतों (Edible Oil Price) में प्रति लीटर 10 रुपये की कटौती की है।
फॉर्च्यून कच्ची घानी (सरसों का तेल) के एक लीटर पैक की एमआरपी 205 रुपये से घटाकर 195 रुपये कर दी गई है। साथ ही कंपनी ने फॉर्च्यून रिफाइंड सनफ्लावर तेल के एक लीटर पैक का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 220 रुपये से घटाकर 210 रुपये कर दिया है। नई कीमतों वाले पैकेट जल्द ही बाजार में पहुंचेंगे।
अन्य तेलों की कीमतों में भी गिरावट-EATING OIL PRICE FALL
कंपनियों के इस कदम से पाम तेल की कीमतों में भी 7 से 8 रुपये प्रति लीटर की गिरावट आई है।वहीं सनफ्लावर ऑयल की कीमतें 10 से 15 रुपये प्रति लीटर घट गईं हैं। सोयाबीन ऑयल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की गिरावट हुई है।
तेल उत्पादक कंपनियों का कहना है वे सरकार के निवेदन करने पर खाने के तेल के MRP (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) को घटा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को समर्थन दिया जा सके। कटौती बाजार के ट्रेंड के मुताबिक होगी। उन्होंने बताया कि नए एमआरपी के साथ तेल अगले हफ्ते तक बाजार में पहुंच जाएगा।
इस तरह आने वाले समय में बाजार में खाने का तेल आपको सस्ता EATING OIL PRICE FALL मिलेगा…।