MUSK PURCHAGE TWITTER: ट्वीटर को 3.2 लाख करोड़ रुपए में खरीदने का ऑफर, क्या बिकेगा ट्वीटर?

मैंने ट्विटर में निवेश किया क्योंकि मुझे विश्वास है कि इसमें दुनिया भर में फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है, और मेरा मानना ​​​​है..

MUSK PURCHAGE TWITTER: ट्वीटर को 3.2 लाख करोड़ रुपए में खरीदने का ऑफर, क्या बिकेगा ट्वीटर?

दुनिया के जाने माने व्यवसायी और सोशल इंन्फ्लुएंसर  टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने 43 अरब डॉलर (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए) में ट्विटर इंक को खरीदने का ऑफर दिया है। इसके लिए मस्क कैश पेमेंट को तैयार है जिसका भाव होगा 54.20 डॉलर प्रति शेयर । मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस प्रस्ताव की जानकारी दी है।

एलन मस्क ने कहा, 'मैंने ट्विटर में निवेश किया क्योंकि मुझे विश्वास है कि इसमें दुनिया भर में फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है, और मेरा मानना ​​​​है कि फ्री स्पीच एक फंक्शनिंग डेमोक्रेसी के लिए सामाजिक अनिवार्यता है। हालांकि, अपने निवेश के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि वर्तमान स्वरूप में कंपनी न तो पनपेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी। ट्विटर को एक प्राइवेट कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।MUSK PURCHAGE TWITTER

इस वजह से मैं ट्विटर में निवेश शुरू करने से एक दिन पहले के भाव से 54% प्रीमियम पर 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 100% हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश कर रहा हूं। वहीं ये मेरे निवेश की सार्वजनिक घोषणा से एक दिन पहले की तुलना में 38% का प्रीमियम है। मेरा प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और यदि इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की जरूरत होगी। ट्विटर में असाधारण क्षमता है। मैं इसे अनलॉक कर दूंगा।'

ट्वीटर  के शेयर में बंपर तेजी
इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर के शेयर प्री मार्केट ट्रेडिंग में करीब 18% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बुधवार को कंपनी के शेयर 3.10% बढ़कर 45.85 डॉलर पर बंद हुए थे। मस्क ने गुरुवार को एलन मस्क के पास फिलहाल ट्विटर की 9.2% की हिस्सेदारी है। 4 अप्रैल को इसकी जानकारी सामने आई थी। मस्क की 9.2% हिस्सेदारी की बात सामने आने के बाद उनके बोर्ड में शामिल होने की चर्चा भी हुई थी, लेकिन बाद उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से मना कर दिया था।MUSK PURCHAGE TWITTER

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article