शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक शिक्षक द्वारा स्कूल में ही शराब पार्टी किए जाने का वीडियो सामने आया है। स्थानीय लोगों ने शिक्षक की इस करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि स्कूल भवन के एक कमरे में शिक्षाक द्वारा मुर्गा पार्टी की जा रही थी। ईंटों से बने चूल्हे पर शिक्षक ने मुर्गा बनाया। वहीं इस दौरान शिक्षक नशे में भी था। जब आसपास के लोगों के इसकी जानकारी लगी तो वे मौके पर पहुंचे और शिक्षक द्वारा की जा रही मुर्गा पार्टी का वीडियो बनाया।
शिवपुरी में शिक्षक की मुर्गा-शराब पार्टी का यह वीडियो शासकीय प्राथमिक विधालय खनियाधाना पोटा का बताया जा रहा है। आरोप है कि यहां पदस्थ शिक्षक मनोहर सिंह स्कूल भवन में ही शराब-मुर्गा पार्टी कर रहा था। ग्रामीणों ने इसका एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वीडियो बनाने के दौरान शिक्षक ने की ग्रामीणों से मोबाइल छीनने की कोशिश भी की। खनियाधाना के ममरोनी ग्राम पोटा स्कूल के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोगों पर शिक्षक किस तरह रौब छाड़ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और अधिकारियों के संज्ञान में यह बात आने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों ने भी दोषी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।