हाइलाइट्स
-
दुर्ग में इंदिरा मार्केट से 9 मुर्गे चारी
-
सीसीटीवी कैमरे से चोर की पहचान
-
मुर्गा चोरी के केस में जेल भुगत चुका
Murga Chor: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक आदतन मुर्गा चोर (Murga Chor) की पुलिस को तलाश है।
इस चोर की कहानी भी बड़ी रोचक है। चोर सिर्फ मुर्गा ही चुराता है। आरोपी पहले भी मुर्गा चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस बता रही है कि आरोपी की सीसीटीवी फुटेज से पहचान हो चुकी है। उसे जल्द की गिरफ्तार करेंगे।
मुर्गा चोर की कहानी पुलिस की जुबानी
कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि, इंदिरा मार्केट स्थित एक दुकान से मुर्गा चोरी (Murga Chor) होने की शिकायत मिली थी।
सुभाष नगर निवासी सलीम खान ने शिकायत में बताया कि उसकी इंदिरा मार्केट दुर्ग में अजीज पोल्ट्री के नाम से चिकन दुकान है।
वह रोज की तरह 23 मई की रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था।
अगले दिन सुबह 8 बजे जब दुकान खोलने पहुंचा, तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था।
गल्ले में रखे कुछ पैसे और आधार कार्ड गायब था। सलीम ने बताया कि, दुकान बंद करते समय उसकी दुकान में 11 मुर्गे थे,
लेकिन जब उसने चेक किया तो वहां सिर्फ दो ही मुर्गे मिले यानी 9 मुर्गों को चोर अपने साथ ले गया।
सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिखाई दिए
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
जिसमे उन्हें दुकान में दो अज्ञात लड़के घुसकर चोरी करते दिखाई दिए।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने अपने चेहरे को ढक रखा है।
ये खबर भी पढ़ें: सीजी में E-Way Bill की छूट खत्म: अब 50 हजार रुपए से अधिक का माल के ट्रांसपोर्टेशन पर कटवाना पड़ेगा ई-वे बिल
मनोज पहले भी मुर्गा चोरी के आरोप में जा चुका है जेल
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान शिवपारा दुर्ग निवासी मनोज ढीमर के रूप में हुई है।
मनोज दो महीने पहले भी मुर्गा चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
बताते हैं कुछ समय पहले ही छूटकर बाहर आया है।
चिकन सेंटर संचालक मोहम्मद अनीस ने बताया कि आरोपी पहले भी उसकी दुकान से 12 मुर्गा और मनमोहन सिंह की दुकान से 16 मुर्गा चोरी कर चुका है।
अब सवाल उठ रहा है कि आरोपी हर बार मुर्गा ही क्यों चुराता है।
जिसे लेकर पुलिस और आम लोग अपने-अपने तरह से कमेंट्स कर रहे हैं।
एक ने कहा कि मुर्गा पार्टी करता होगा। इसी तरह एक अन्य ने कहा कि मुर्गा के दुकान तो नहीं है उसकी।
अब जिसके मन में जो आ रहा है… वो कह रहे हैं।