Murder In UP: मानवता की हदें पार, शाहजहांपुर में व्यक्ति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

Murder In Pakistan: पाकिस्तानी मॉडल की सौतेले भाई ने ‘‘परिवार की इज्जत खराब करने’’ की थी हत्या

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले में कच्ची शराब पकड़वाने के शक में एक व्यक्ति की कथित रूप से लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है जबकि हमलावरों ने व्यक्ति के सगे भाई को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना कलान के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज सुबह खमरिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसके चलते सुनील कुमार (40) की हमलावरों ने लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को यह शक था कि सुनील कुमार ने ही उनके घर पुलिस भेजकर कच्ची शराब पकड़वाई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व आरोपियों के घर से कच्ची शराब पकड़ी थी। उन्होंने बताया कि जब सुनील को हमलावर लाठियों से पीट रहे थे तब सुनील का सगा भाई जोधा उसे बचाने आया और हमलावरों ने उसे भी लाठियों के प्रहार से घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि जोधा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article