Murali Sreeshankar: श्रीशंकर ने विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई......

लॉन्ग जम्प के स्टार खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

Murali Sreeshankar: श्रीशंकर ने विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई......

भुवनेश्वर। लॉन्ग जम्प के स्टार खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफाइग दौर में अपने पहले ही प्रयास में 8.41 मीटर के प्रयास के साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

चौबीस साल के श्रीशंकर हालांकि जेस्विन एल्ड्रिन के 8.42 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक सेंटीमीटर से चूक गए। एल्ड्रिन ने इसी साल राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। श्रीशंकर का यह प्रयास उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Archery World Cup: अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी विश्व कप में भारत को स्वर्ण दिलाया,

खुशी है कि मैंने यह दूरी हासिल की

केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले श्रीशंकर ने स्पर्धा के बाद कहा, ‘‘हवा मापदंड के अनुसार थी, यह 1.5 मीटर प्रति सेकेंड थी। मामूली अंतर से राष्ट्रीय रिकॉर्ड से चूक गया लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने यह दूरी हासिल की।’’

लंबी कूद का क्वालीफाइंग स्तर 8.25 मीटर

एल्ड्रिन ने 7.83 मीटर के प्रयास के साथ दूसरा जबकि मोहम्मद अनीस याहिया ने 7.71 मीटर की दूरी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 12 खिलाड़ियों ने सोमवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई। पुरुष लंबी कूद में एशियाई खेलों का क्वालीफाइंग स्तर 7.95 मीटर है। हंगरी के बुडापेस्ट में अगस्त में हेने वाली विश्व चैंपियनशिप की पुरुष लंबी कूद स्पर्धा का क्वालीफाइंग स्तर 8.25 मीटर है।

ये भी पढ़े:

Gadkari Statement: नागपुर में बोले गडकरी, सावरकर समाज सुधारक थे

MP School Holiday: मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब 1 जुलाई 2023 से लगेंगे स्कूल

आज का मुद्दा: दिल से संदेश, MP बनेगा ’24’ का मंच

World: चीन से छिना ‘विकासशील देश’ का दर्जा, अब कम ब्याज पर नहीं मिल सकेगा लोन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article