सलाखों के पीछे नजर आए ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’! 16 साल बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे संजय दत्त-अरशद वारसी

सलाखों के पीछे नजर आए ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’! 16 साल बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे संजय दत्त-अरशद वारसी 'Munna' and 'Circuit' seen behind bars! Sanjay Dutt-Arshad Warsi will be seen together once again after 16 years sm

सलाखों के पीछे नजर आए ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’! 16 साल बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे संजय दत्त-अरशद वारसी

मुंबई। ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में अपनी जोड़ी से सबका दिल जीतने वाले अभिनेता संजय दत्त और अरशद वारसी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। दत्त ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर गुरुवार को लिखा, ‘‘ हमारा इंतजार आपके इंतजार से ज्यादा लंबा था, जो आखिरकार खत्म हो गया है। मेरे भाई अरशद वारसी के साथ एक और दिलचस्प फिल्म में आ रहा हूं...।’’

वारसी ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ आखिरकार यह हो रहा है। एक और मनोरजंन से भरपूर फिल्म में भाई संजय दत्त के साथ आ रहा हूं .... हमारा इंतजार आपके इंतजार से ज्यादा लंबा था।’’ फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में मुन्ना और सर्किट का किरदार निभाने वाले दत्त और वारसी की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था।

दोनों फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘धमाल’ में भी साथ काम कर चुके हैं। इस आने वाली फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव करेंगे और दत्त की कंपनी ‘थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article