CG OBC Reservation: छत्तीसगढ़ में इसी साल नगरीय निकाय चुनाव भी होना है। इसको लेकर तैयारियां राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है। प्रदेश में इसी साल नगरीय निकाय चुनाव होना है। इससे पहले ओबीसी परिवार का सर्वे किया जाएगा। हालांकि अभी तक प्रदेश के नगरीय निकायों में ओबीसी (CG OBC Reservation) परिवार का सर्वे शुरू नहीं हो पाया है।
बताया जा रहा है कि इसका काम भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने के साथ शुरू किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। सर्वे करने वाले रायपुर के सभी 70 वार्डों का सर्वे करेंगे। इस दौरान 3 लाख 50 हजार घरों में सर्वे कर ओबीसी वर्ग के हर व्यक्ति से 54 बिंदुओं पर सवाल पूछे जाएंगे।
सर्वे में कम से कम 45 दिन लगेंगे
रायपुर के शहर में जब सर्वे करने वाले घर-घर पहुंचेंगे तो 54 तरह के सवाल पूछेंगे। ये सारे सवाल ओबीसी (CG OBC Reservation) परिवार से पूछे जाएंगे। इसमें ओबीसी परिवार की पढ़ाई, बीमारी, कारोबार समेत ये भी जानकारी ली जाएगी कि आप का भोजन कैसे बनता है। आप गैस पर भोजन पकाते हैं या फिर चूल्हे पर खाना बनता है। राजनीति में कौन है, नहीं है।
इसके अलावा कई तरह के निजी सवाल भी लिए जाएंगे। इन सारे सवालों का जवाब लेने के लिए 1400 बीएलओ की टीम शहर में दस्तक देगी। यह टीम का हर सदस्य औसतन 250 मकान तक पहुंचेंगे। इस बीच एक बीएलओ के द्वारा दिन में कम से कम पांच घंटे सर्वे का काम किया जाएगा। इस दौरान एक सर्वेकर्ता उसको दिए गए लक्ष्य को पूरा करने में लगभग 35 से 45 दिन तक लगाएगा।
सिर्फ इनका होगा सर्वे, यह एक्चुअल डाटा नहीं होगा
सर्वेकर्ता उन परिवारों का सर्वे करेंगे, जिनका नाम मतदाता सूची में होगा और वे ओबीसी (CG OBC Reservation) परिवार से हैं। बता दें कि सर्वे के बाद जो रिपोर्ट तैयार की जाएगी, उसमें ओबीसी वोटर्स की संख्या और उनका प्रतिशत होगा। इसके अलावा जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उन्हें इस ओबीसी सर्वे में शामिल नहीं किया जाएगा।
यह जो सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी, प्रदेश या नगरीय निकाय में ओबीसी की भागीदारी का वास्तविक डाटा नहीं होगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शासन की ओर से सर्वे का आधार मतदाता सूची माना है। इसलिए नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण इसी के आधार पर दिया जाएगा।
54 बिंदुओं पर ली जाएगी जानकारी
सर्वे के लिए जो प्रपत्र रहेगा, उसमें 54 बिंदु उल्लेखित हैं। इन बिंदुओं के आधार पर ओबीसी (CG OBC Reservation) परिवार का सर्वे कर उनसे सवाल पूछे जाएंगे। जिनका जवाब बीएलओ के द्वारा भरा जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण होगा। इसको लेकर केंद्र सरकार के द्वारा भी आदेश जारी किया गया है। केंद्र के अनुसार के अनुसार रायपुर नगर निगम सहित प्रदेशभर में ओबीसी का सर्वे किया जाएगा।
इस पर राज्य शासन ने भी निर्देश दिए हैं। इसके बाद राज्य पिछड़ा वर्ग (CG OBC Reservation) आयोग ने सभी संभाग आयुक्त, कलेक्टर्स, निगम कमिश्नर्स और सीईओ को पत्र लिखा है। इसके साथ ही सर्वे रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए हैं। आयोग ने सर्वे को लेकर एक प्रपत्र जारी किया है। जिसमें 54 बिंदु हैं, जिनको भरना जरूरी है, इसके लिए हर मतदाता की जानकारी इसमें भरना होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video में शहनाज गिल का स्पेशल अपीयरेंस, मल्लिका शेरावत भी आईं नजर
हार्डकॉपी में नहीं होगा सर्वे
जानकारी के अनुसार यह सर्वे एक प्रपत्र के अनुरूप होगा। जिसमें 54 तरह के सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि यह सर्वे का काम हार्डकॉपी में नहीं किया जाएगा। इसके लिए आयोग के द्वारा वेब बेस्ड ऐप बनाने के लिए कहा है। इस ऐप के माध्यम से मतदाताओं की जानकारी सबमिट करना होगी। इसके बाद इसकी जानकारी आयोग के पास तुरंत पहुंच जाएगी।
सर्वे प्रपत्र में प्रमुख इन सवालों के मांगे जवाब
54 बिंदु वाले प्रपत्र (CG OBC Reservation) में जो जानकारी मांगी गई है, उसमें नाम, लिंग, धर्म, जाति, उपजाति, जाति के पर्यायवाची नाम, उम्र, मातृभाषा, पहचान संख्या, मतदाता सूची क्रमांक, विवाहित हैं या नहीं, विवाह के समय उम्र, दिव्यांग है या नहीं, स्कूल के प्रवेश के समय उम्र, स्कूल सरकारी है या निजी,
यदि बीच में स्कूल छोड़ा है तो कक्षा, शैक्षणिक योग्यता, उम्र और स्कूल का नाम, 17 से 40 की उम्र के लोगों में बीच में पढ़ाई छोड़ने की वजह पूछी जाएगी। असाक्षर हैं तो कारण, व्यवसाय है या सरकारी-प्राइवेट नौकरी, कामकाजी हैं या नहीं, व्यवसाय से होने वाली बीमारी, वार्षिक आय, असंगठित दैनिक वेतनभोगी, आयकर दाता हैं या नहीं, इसी तरह अन्य सवालों के जवाब 54 बिंदु के पूछे जाएंगे। इसके बाद इसकी रिपोर्ट सर्वेकर्ता के द्वारा भर दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Yamaha R15M Price: किलर लुक में यामाहा ने लॉन्च की R15M, रेसिंग फीचर्स से लैस है बाइक; जानें क्या रहेगी कीमत