हाइलाइट्स
-
निगम तोड़ रहा था अवैध मकान
-
लाइनमैन ने की थी बिजली बंद
-
बिजली सप्लाई बंद करने पर पीटा
Bilaspur CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर झोपड़ी बना ली है। इस पर बिलासपुर में अतिक्रमण हटाया जा रहा था।
तभी मकान पर बुलडोजर चलाने से गुस्साए पिता-पुत्र ने अपने साथियों के साथ लाइनमैन जागेश्वर साहू को जमकर पीट दिया।
जानकारी मिली है कि लाइनमैन को इसलिए पीटा गया, क्योंकि उसके द्वारा बिजली काट दी गई थी। वहीं पिता-पुत्र ने जेसीबी में भी तोड़फोड़ की और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई।
नगर निगम के इंजीनियर ने पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर(Bilaspur CG News) दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है।
बता दें कि नगर निगम (Bilaspur Nagar Nigam) के द्वारा पिछले पांच दिनों से सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह स्थित मेलापारा में अवैध कब्जा हटाने मकानों पर बुलडोजर चलाया हटाया जा रहा है।
यहां 742 अवैध झोपड़ियां और मकानों को तोड़ा जा रहा है। छठवें दिन भी निगम की टीम कार्रवाई (Bilaspur CG News) करने पहुंची। बुधवार को शेष बचे सभी अवैध झोपड़ियों और मकानों पर गिराकर ध्वस्त किया गया था।
बिजली बंद की तो लाइनमैन को पीटा
बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Nagar Nigam) इंजीनियर सुरेश बरूआ ने पुलिस को जानकारी दी कि बुधवार को अतिक्रमण टीम कार्रवाई करने गई थी।
तभी बिजली विभाग के कर्मचारी (Bilaspur CG News) को बुलाकर बिजली सप्लाई बंद कराई गई। इसी बात से नाराज चंद्र प्रकाश तिवारी और उसका लड़का गेविस तिवारी अन्य साथियों के साथ आए।
वे गाली-गलौज करने लगे और लाइनमैन जागेश्वर साहू को लाइन बंद करने पर जमकर पिटाई कर दी। साथ ही जेसीबी में भी तोड़फोड़ कर दी।
ये खबर भी पढ़ें: फिल्मों से ब्रेक नहीं लेंगी कंगना रनौत: इमरजेंसी के बाद इन दो फिल्मों में आ सकती हैं नजर!
पिता-पुत्र को देखती रही पुलिस
जानकारी के अनुसार जब पिता-पुत्र (Bilaspur CG News) और उसके साथी मारपीट और जेसीबी में तोड़फोड़ कर रहे थे तब पुलिस यहां मूकदर्शक बनकर देख रही थी।
पुलिस के द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस मामले के बाद जब इंजीनियर ने पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
साथ ही इसकी शिकायत (Bilaspur CG News) के बाद पुलिस ने मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य मामलों में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र को अरेस्ट कर लिया है। इसके अलावा उनके साथी की तलाश की जा रही है।