Advertisment

CG Nagariya Nikay Chunav 2024: छत्‍तीसगढ़ में दिसंबर और जनवरी में होंगे निकाय-पंचायत चुनाव, सामने आया बड़ा अपडेट

CG Nagariya Nikay Chunav 2024: छत्‍तीसगढ़ में दिसंबर और जनवरी में होंगे निकाय-पंचायत चुनाव, चार से पांच चरण में होंगे चुनाव

author-image
Sanjeet Kumar
CG Nagariya Nikay Chunav 2024

CG Nagariya Nikay Chunav 2024

CG Nagariya Nikay Chunav 2024: छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की की तैयार आयोग के द्वारा शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रदेश में मतदाता सूची के अपडेशन का काम तेजी से शुरू हो गया है। मतदाता सूची 29 नवंबर तक तैयार कर ली जाएगी।

Advertisment

इसके फाइनल प्रकाशन के तुरंत बाद ही नगरीय निकाय (CG Nagariya Nikay Chunav 2024) और पंचायत चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव दिसंबर और जनवरी में पांच चरण में हो सकते हैं।

इधर अगले एक माह में ओबीसी आरक्षण वाला मसला भी क्लियर हो जाएगा। इसको लेकर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग ने भी वार्ड वार सर्वे शुरू कर दिया है। इसकी आबादी सामने आने के बाद आरक्षण की प्रक्रिया को पूरी करने में समस्‍या नहीं होगी।

इन सब काम के नवंबर में पूरे होने के आसार हैं। नवंबर ही आयोग के द्वारा इसकी गाइडलाइन तय की गई है। इसके बाद आयोग तारीखों का ऐलान कर देगा।

Advertisment

ओबीसी की आबादी के अनुसार मौका

Chhattisgarh Backward Classes Welfare Commission

जानकारी मिली है कि छत्‍तीसगढ़ (CG Nagariya Nikay Chunav 2024) में लगभग पिछड़ा वर्ग की आबादी 45 से 53 प्रतिशत के करीब हैं। ऐसे में प्रदेश में ऐसे भी कई शहर है, जहां आबादी 40 फीसदी से भी अधिक है, लेकिन आरक्षण 25% ही दिया जाता है।

आयोग ने जानकारी दी है कि दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर जैसे बड़े शहरों में ओबीसी वर्ग की संख्‍या अधिक है। ओबीसी के मुकाबले यहां एससी, एसटी वर्ग 10 से 15 फीसदी हैं। ऐसे में इन स्‍थानों पर ओबीसी को 35% तक आरक्षण प्राप्‍त हो सकता है। हालांकि कानून में आरक्षण का पैमाना अधिकतम 50 प्रतिशत ही है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सर्वे

प्रदेश में अभी तक नगरीय निकाय (CG Nagariya Nikay Chunav 2024) और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए हैं, उनमें ओबीसी को 25 प्रतिशत आरक्षण मिला है। अब सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को ओदश जारी किया है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग पिछड़ा वर्ग की आबादी का सर्वे कर रहा है। इसी के अनुपात में ओबीसी को आरक्षण मिलने की उम्‍मीद की जा रही है।

सरकार को सौंपेंगे रिपोर्ट

Chhattisgarh Backward Classes Welfare Commission

आयोग द्वारा अगले महीने के अंत तक आरक्षण (CG Nagariya Nikay Chunav 2024) के संबंध में जो भी सिफारिशें आएंगी पिछड़ा वर्ग कल्‍याण आयोग सरकार को सौंप देगा। इस दौरान को एक साथ कराने की बाधा भी दूर होगी। चुनव मामलों के एक्‍सपर्ट बताते हैं कि पंचायत चुनाव अपने तय समय से पहले करा सकते हैं, लेकिन निकाय चुनाव की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जा सकती।

प्रदेश में सर्वे का काम जारी

पिछड़ा वर्ग कल्‍याण आयोग के द्वारा कहा गया है कि छत्‍तीसगढ़ (CG Nagariya Nikay Chunav 2024) में घर-घर का काम किया जा रहा है। ओबीसी आरक्षण संबंधी रिपोर्ट के चलते निकाय चुनाव में कोई बाधा नहीं होगी। आयोग के द्वारा समय पर रिपोर्ट शासन को भेज देगा। इसका काम प्रदेशभर में तेजी से किया जा रहा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Kerala Tour Package: इस महीने केरल टूर का बनायें प्लान, रहना-खाना ठहरना सब होगा एकदम मुफ़्त

बड़े चुनाव में केंद्र से आती है फोर्स

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (CG Nagariya Nikay Chunav 2024) और पंचायत चुनाव साथ में कराए जा सकते हैं। यद‍ि इन तीन समस्‍याओं का हल निकाल लिया जाए तो कोई समस्‍या नहीं होगी। इन समस्‍याओं में मतदाता सूचनी समय पर तैयार हो जाए।

दूसरी समस्‍या चुनाव कराने में लगने वाले अमले की बड़े पैमाने पर पूर्ति। तीसरी जो सबसे ज्‍यादा जरूरी है, वह है चुनाव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों की व्‍यवस्‍था। ये प्रमुख तीन समाधान हो जाते हैं तो प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने में कोई समस्‍या नहीं होगी।

प्रदेश में 11 हजार से ज्‍यादा पंचायतें हैं। जहां कई पंचायतें ऐसी हैं, जहां पर हिंसात्‍कम घटनाएं होने की प्रवल संभावना रहती है। ऐसी पंचायतों में अतिरिक्‍त बल की जरूरत रहती ही है। इसी के चलते प्रदेश में जब भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव होता है, केंद्र के द्वारा करीब 50 से 60 हजार पुलिस भेजी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने मारी जबरदस्त उछाल, 70 रुपए का शेयर पहुंचा 150 पार

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news cg panchayat chunav panchayat elections urban body elections cg bjp CG Congress CG Nagariya Nikay Chunav 2024 CG Municipal Election 2024 Municipal body elections
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें