हाइलाइट
-
मुनव्वर फारुकी बने बिग बॉस 17 के विनर
-
टॉप थ्री में जगह बनाकर ली ट्रॉफी
-
मानारा और अभिषेक को पछाड़ कर बने विजेता
-
अभिषेक कुमार रहे फिनाले में रनरअप
Bigboss 17 Winner: सोशल मीडिया को जिस पल का इंतजार था.वो इंतजार पूरा हुआ है. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 17 सीजन का विजेता मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को घोषित कर दिया है. स्टैंडअप कॉमेडी करने वाले मुनव्वर फारुकी ने आखिरकार सभी कंटेस्टेंट को पछाड़कर बिगबॉस ट्रॉफी और 50 लाख का चेक अपने नाम कर लिया है.फिनाले में अभिषेक कुमार भी रनरअप रहे.
मिली चमचमाती Hyundai Creta
मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख की प्राइज मनी, बिग बॉस 17 की थीम बेस्ड ट्रॉफी और चमचमाती Hyundai Creta कार जीती है. उनकी मानारा चोपड़ा के साथ दोस्ती हुई.लेकिन आयशा खान के बिगबॉस के घर में एंट्री के बाद चीज़े ख़राब भी हुईं. लेकिन मुनव्वर फारुकी ने अपना दिल,दिमाग और दम लगाकर खेला जिससे वे आज ट्राफी के हकदार बने.
करण कुंद्रा और पूजा भट्ट रहे मौजूद
सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा को देखते हुए कहा जा सकता है कि मुनव्वर, मनारा और अभिषेक कुमार का नाम टॉप 3 में शामिल किया गया है। इसके साथ ही बिग बॉस 17 का भी प्रोमो सामने आ गया है, इसमें फिनाले एपिसोड की कुछ क्लिप्स दिखाई गई थी. रविवार के एपिसोड में करण कुंद्रा, पूजा भट्ट और अंकिता लोखंडे को लेकर कुछ क्लिप्स दिखाए गए थे. फिनाले में बिग बॉस के कुछ पुराने कंटेस्टेंट अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए शो में आने वाले हैं.
करण कुंद्रा ने मुन्नवर फारुकी को किया था सपोर्ट
करण कुंद्रा, मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट करते हुए नजर आए थे। करण ने मुनव्वर की तारीफ करते हुए कहा, “गलतियां हो गई, माफी मांग ली, हम सभी इंसान हैं और सबसे गलतियां होती हैं, बड़े-बड़ों से होती हैं। तुम्हारा सफर शानदार रहा.”
वहीं, पूजा भट्ट ने मनारा से कहा कि “मैंने आपके क्राउन को फिक्स किया है। बहुत सारी नेगेटिविटी आपके रास्ते आई, आप जितना अपने बारे में सोचती हैं, उससे ज्यादा स्ट्रॉंग हो।” अंकिता लोखंडे की दोस्त भी इस एपिसोड में दिखाई देंगी। वे उन्हें इमोशनल सपोर्ट करती हुई नजर आएंगी.उनकी दोस्त ने कहा, “जितना ये रोई है ना बिग बॉस में, उतना मैं और मेरी मम्मी रोए हैं.