MI VS SRH: हैदराबाद में मुंबई का डंका, इंडियंस ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

MI VS SRH: हैदराबाद में मुंबई का डंका, इंडियंस ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत MI VS SRH: Mumbai's sting in Hyderabad, Indians register third consecutive win

MI VS SRH: हैदराबाद में मुंबई का डंका, इंडियंस ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत

MI VS SRH: आईपीएल 2023 में मंगलवार 18 अप्रैल की शाम मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने ग्रीन और किशन की पारी की बदौलत बोर्ड पर 192 रन टांग दिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 178 रन पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ मुंबई ने यह मुकाबला 14 रन से अपने नाम कर लिया।

मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा (28) और ईशान किशन (38) ने अच्छी शुरूआत दिलाई। किशन ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के ठोके। रोहित के जाने के बाद कैमरून ग्रीन ने हैदराबाद के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई। ग्रीन ने 6 चौके और 2 छक्को की मदद से 40 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली।

[caption id="attachment_210486" align="alignnone" width="1262"]Cameron Green अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते कैमरून ग्रीन[/caption]

आखिरी ओवरों में ग्रीन का साथ दिया तिलक वर्मा ने। तिलक ने महज 17 गेंदों में 37 रन ठोक डाले, जिसमें 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। अंत में टीम डेविड ने 2 चौको की मदद से 16 रन बनाए। ग्रीन, किशन और अंत में तिलक की पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट खोकर बोर्ड पर 193 रन टांग डाले। हैदराबाद के लिए येंसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए।

मयंक अग्रवाल ने 48 रन की पारी खेली

[caption id="attachment_210487" align="alignnone" width="1195"]mayank_agrawal शॉट खेलते मयंक अग्रवाल[/caption]

193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा मयंक अग्रवाल ने 48 रन बनाए, जिसमें 4 चौका और 1 छक्का शामिल था। कप्तान मार्कराम अच्छे लय में दिख रहे थे, लेकिन 22 रन के स्कोर पर वह ग्रीन का शिकार बन गए। हालांकि आखिरी के ओवरों में हेनरीक क्लासेन ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही हैदराबाद की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई।

[caption id="attachment_210488" align="alignnone" width="1125"]Heinrich Klaasen शॉट खेलते क्लासेन[/caption]

क्लासेन ने केवल 16 गेंदों में 36 रन ठोक डाले जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। 19.5 ओवर में हैदराबाद की टीम 178 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ मुंबई ने यह मुकाबला 14 रन से जीत लिया। मुंबई के लिए बेहरनडॉर्फ, मेरेडेथ और पीयूष चावला को 2-2 विकेट हासिल हुए। वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल का अपना पहला विकेट हासिल कर लिया है। अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट किया।

यह भी पढ़ें- First Alcoholic Dog: शराबी कुत्ता कर रहा सुधरने की कोशिश, ये है अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article