MUMBAI: 'सॉरी' वाले बयान पर बोली उर्वशी रौतेला, कहा- वो Rishabh Pant के लिए नहीं था

MUMBAI: 'सॉरी' वाले बयान पर बोली उर्वशी रौतेला, कहा- वो Rishabh Pant के लिए नहीं था MUMBAI: Urvashi Rautela spoke on 'sorry' statement, said- it was not for Rishabh Pant

MUMBAI: 'सॉरी' वाले बयान पर बोली उर्वशी रौतेला, कहा- वो Rishabh Pant के लिए नहीं था

MUMBAI: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvasi Rautela) ने जब ये बात कही थी कि क्रिकेटर रिषभ पंत ने 10 घंटे तक उनका इंतजार किया था। उस दिन के बाद से लेकर अब तक वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में जब उनसे एक इंटरव्यू में ऋषभ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- सॉरी आई एम सॉरी। उर्वशी के इस सॉरी का मतलब रिषभ से माफी मांगने से निकाला गया। हालांकि अब खुद उर्वशी ने उन सब बातों का खंडन किया है जिसमें ये कहा जा रहा था कि वो रिषभ से माफी मांग रही है और बताया कि उनका वो मतलब नहीं था।

सॉरी मेरे फैंस और शुभचिंतकों के लिए था

उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी सफाई देते हुए लिखा- इन दिनों न्यूज आर्टिकल और मीम पेज फिल्मों और टीवी शोज से ज्यादा स्क्रिप्टेड हो गए हैं। वो सॉरी मेरे फैंस और शुभचिंतकों के लिए था कि मेरे पास कहने को कुछ भी नहीं है।'

publive-image

रिषभ की गर्लफ्रेंड है उर्वशी?

बता दें कि ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ती रहती है। हालांकि इसको लेकर दोनों ने कोई बयान दिया है। फैंस जहां इन दोनों को रिलेशनशिप में जोड़ते रहते है तो वहीं उर्वशी भी कभी-कभार उलटा बयान देकर अफवाहों को और तेज कर देती है। हाल ही में जब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था, उस मैच में उर्वशी भी आई हुई थी। फिर क्या था फैंस ये समझ बैठे की इन दोनों में कोई न कोई चक्कर है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article