मुंबई: किशोरी ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

मुंबई, छह जनवरी (भाषा) मुंबई के खार में 16 वर्षीय एक लड़की ने एक इमारत की 10 वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार दोपहर को खार (पश्चिम) में स्थित एक इमारत से कूदने से पहले व्हाट्सएप पर अपने दोस्त को कथित तौर पर एक संदेश भेजा था।
अधिकारी ने कहा कि लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके घर या उसके सामान से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।
खार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कांदुले ने बताया कि लड़की व्यवसायियों के एक परिवार से ताल्लुक रखती थी और स्कूल में पढ़ती थी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।
भाषा शुभांशि दिलीप
दिलीप