एक बड़े स्कूल की अंग्रेजी टीचर जिसकी उम्र करीब 40 साल थी… दिसंबर 2023 में स्कूल के एक कार्यक्रम के दौरान टीचर का दिल अपने ही एक 16 साल के स्टूडेंट पर आ जाता है… कुछ दिन टीचर उस छात्र को नोटिस करती है और करीब 1 महीने बाद उसके सामने अपने प्यार का इजहार कर देती है.. स्टूडेंट कहता है कि, ये सब गलत है.. मैं ये नहीं कर सकता.. लेकिन टीचर का एक दूसरा दोस्त, छात्र को इस रिश्ते के लिए उकसाता है.. टीचर ने स्टूडेंट को समझाया कि, बड़ी उम्र की महिलाओं और युवा लड़कों के बीच रिलेशन बनना आम बात है… छात्र के इंकार के बावजूद टीचर उसे आलीशान होटलों में ले जाकर संबंध बनाती थी… यहां नहीं उसने रिलेशन बनाने के लिए स्टूडेंट को एंटी-एंग्जाइटी की दवाईया भी दी.. टीचर नाबालिग छात्र को लेकर इतनी ज्यादा जुनूनी थी कि उसने स्कूल से पास होने के बाद भी उससे संपर्क करने की कोशिश करती रही.. ये चौंकाने वाला मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया है… इस वजह से छात्र डिप्रेशन और चिंता में रहने ल… लड़के के परिवार को इस बारे में तब पता चला जब उन्होंने अपने बेटे के व्यवहार में बदलाव देखा.. परिवार ने सोचा कि, कुछ महीनों में उसकी पढ़ाई खत्म हो जाएगी और यह मामला अपने आप खत्म हो जाएगा… इसलिए उन्होंने चुप्पी साधे रखी, लेकिन जब स्कूल खत्म होने के बाद भी टीचर ने लड़के का पीछा नहीं छोड़ा तो परिवार ने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया…. पुलिस के ममुताबिक महिला शिक्षिका पर यौन POCSO के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है..