मुंबई में‌ 120 करोड़ का पेंटहाउस ‌बिकाऊ: सही खरीदार की तलाश, शर्त दौलत का घमंड न हो, पड़ोसियों से घुल मिलकर रहे

Mumbai Real Estate: मुंबई के लोअर परेल इलाके में 61 मंजिला इमारत की 60वीं मंजिल पर एक पेंटहाउस बिकाऊ है। लेकिन, इतने बड़े महानगर में बने इस पेंटहाऊस को कोई खरीद नहीं पा रहा है और इसका कारण है मालिक की शर्ते।

Mumbai Real Estate

Mumbai Real Estate: मुंबई के लोअर परेल इलाके में 61 मंजिला इमारत की 60वीं मंजिल पर एक पेंटहाउस बिकाऊ है। लेकिन, इतने बड़े महानगर में बने इस पेंटहाऊस को कोई खरीद नहीं पा रहा है और इसका कारण है मालिक की शर्ते।

दरअसल, 16 हजार वर्गफुट के 6 बेडरुम वाले इस अपार्टमेंट की किमत करीब 120 करोड़ है। इसमें कांच की दीवारों वाली लिफ्ट, रुफ-टॉप स्विमिंग पूल, जिम और आठ वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था है।

लेकिन इसके मालिक की यह शर्त है कि इसे खरीदने वाले की एक अच्छा फैमिली बैकग्राउंड हो और खरीददार एक सही व्यक्ति हो।

कई सेलिब्रिटीज ने की खरीदने की कोशिश

बता दें, ऐसा नहीं है कि इसे खरीदने की कोशिश किसी ने नहीं की, लेकिन इसके खरीदने के अंतिम शर्तों तक कोई नहीं पहुंच पाया। क्योंकि इसे खरीदने के लिए सिर्फ अमीर होना काफी नहीं है।

इसके लिए खरीदार को कड़ी स्क्रिनिंग से भी गुजरना होगा। इसमें उनकी आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि देखी जाएगी, साथ ही कामकाज का भी पूरा ब्योरा लिया जाएगा।

इस पेंटहाउस के ब्रोकर के मुताबिक, इस आलिशान अपार्टमेंट को लेने के लिए कई खरीदार सामने आए, जिसमें कई फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी भी थे।

लेकिन उन्हें इस कारण रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि वे बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों के लिए सहज नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें: MP के वन कर्मचारियों को बड़ी राहत: 165 करोड़ की वसूली मामले में आया नया मोड़, वन विभाग ने जारी किया नया आदेश

खरीददार को ना हो पैसे का घमंड

इस टॉवर के बिल्डर निशांत अग्रवाल कहते हैं, 'इसे खरीदने के लिए सिर्फ पैसा होना काफी नहीं है। हम बस यह सुनिश्चित करना चाहतें हैं कि खरीददार सही व्यक्ति हो।'

बिल्डर ने आगे कहा कि हमें ऐसे किसी व्यक्ति की तलाश है जो जमीन से जुड़ा हुआ हो। वह पड़ोसियों के साथ घुल-मिलकर रह सके और अपने सुविधा या गेटृ-टूगेदर के लिए दूसरों को परेशान ना करे।

824 फीट ऊंची इमारत का हिस्सा यह पेंटहाउस

Mumbai Real Estate: बता दें, यह पेंटहाउस वन अविघ्न पार्क में है। इस बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन का काम 2010 में शुरु हुआ था ऱऔ 2017 में पूरा हुआ।

यह देश की 14वीं सबसे ऊंची इमारत है जो 824 फीट की है। इसमें कुल 62 मंजिल हैं, जिसमें 61 जमीन के ऊपर और 1 मंजिल नीचे है।

ये भी पढ़ें: Donald Trump के फैन ने उज्जैन में किया गुप्त दान: महाकाल को चढ़ाई 3 फीट लंबी अमेरिकन डॉलर की माला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article