क्रिकेट में यूं ही कोई विराट कोहली नहीं बन जाता.. विराट बनने के लिए मैदान में बनी हर उस सिचुएशन से मैच जीतने की ज़रूरत होती है.. जब आपके कप्तान, कोच और यहां तक कि फैंस भी कह दे.. बस अब हम ये मैच नहीं जीत पाएंगे.. मगर विराट किसी और मिट्टी के बने हैं.. वो तब भी मैच जीता सकते हैं..