Mumbai Police Commissioner परमबीर सिंह को पद से हटाया, हेमंत नागराले ने किया पद ग्रहण

Mumbai Police Commissioner परमबीर सिंह को पद से हटाया, हेमंत नागराले ने किया पद ग्रहण

महाराष्ट्र। मुंबई पुलिस कमिश्नर को हटाए जाने की अटकलें और तेज (Mumbai Police Commissioner) हो गईं थी, क्योंकि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी के तौर पर तैनात रजनीश सेठ से करीब एक घंटे चर्चा की है। माना जा रहा था कि सेठ को मुंबई की कमान सौंपी जा सकती थी। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी कार बरामद होने के मामले में मुश्किल में फंसी आघाड़ी सरकार में मंगलवार को भी बैठकों का दौर जारी रहा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने सरकारी आवास वर्षा पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार, ऊर्जा मंत्री नितिन (Mumbai Police Commissioner) राऊत के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की।  सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को उनके पद से हटा दिया है। अब वे पुलिस महासंचालक बनाए गए हैं। उनकी जगह 1987 बैच के IPS अधिकारी हेमंत नागराले को मुंबई का नया कमिश्नर बनाया गया है। नागराले वर्तमान में महाराष्ट्र के DGP पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

एक IPS अधिकारी और शिवसेना नेता भी शक पे था शक

पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी और निलंबन के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Mumbai Police Commissioner) की कुर्सी खतरे में हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंबे और संयुक्त आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटील से हालात पर चर्चा की थी। इस मामले में विपक्ष लगातार सिंह को लेकर सवाल कर रहा है। सीआईयू से विशेष शाखा में तबादले के बाद वाझे ने मुंबई पुलिस आयुक्त से पांच बार मुलाकात की थी और इस दौरान दोनों के बीच घंटों बातचीत हुई थी। एनआईए अधिकारियों का दावा है कि वाझे इस मामले में सिर्फ एक मोहरा हो सकता है। मामले में एक आईपीएस अधिकारी और शिवसेना नेता भी शक के घेरे में हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password