Mumbai Old Woman Murder: एक और मर्डर ! लालबाग इलाके में प्‍लास्‍ट‍िक बैग से मिला महिला का शव, बड़ी खबर

Mumbai Old Woman Murder: एक और मर्डर ! लालबाग इलाके में प्‍लास्‍ट‍िक बैग से मिला महिला का शव, बड़ी खबर

मुंबई। Mumbai Old Woman Murder इस वक्त की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर लालबाग इलाके में एक बुजुर्ग महिला का शव प्लास्टिक बैग से बरामद हुआ है जिसमें महिला के शव में हाथ और पैर कटे थे।

जानें क्या है पूरी खबर

आपको बताते चलें कि, लालबाग के पेरू कंपाउंड इलाके से एक महिला का शव प्‍लास्‍ट‍िक बैग से मिला है जिस मामले में पुलिस ने महिला की बेटी पर हत्या करने का शक जताया है। पुल‍िस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के ल‍िए भेज द‍िया गया है।

महिला की बहन ने दर्ज की थी शिकायत 

आपको बताते चलें कि, मुंबई के लालबाग इलाके में एक वादी ने अपनी बहन के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article