Mumbai News: मुंबई बीएमसी इंजिनियर पर हमला, जानें विस्तार से

Mumbai News: मुंबई बीएमसी इंजिनियर पर हमला, जानें विस्तार से

मुंबई। मुंबई पुलिस ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अभियंता पर हमला करने के मामले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने दी जानकारी

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वकोला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी संतोष कदम, सदा परब, उदय दलवी और हाजी अलीम खान को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिराए जाने पर विरोध

प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज की गई जिसमें राज्य के पूर्व मंत्री अनिल परब को भी आरोपी के रूप में नामित किया गया था, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। परब और अन्य शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने उपनगरीय बांद्रा में शिवसेना (यूबीटी) की एक शाखा को पिछले सप्ताह गिराए जाने के विरोध में सोमवार दोपहर बीएमसी के एच-ईस्ट वार्ड कार्यालय तक मार्च निकाला था।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

प्राथमिकी के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर बीएमसी इंजीनियर अजय पाटिल (42) के साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला करना या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना) और 506-2 (आपराधिक धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Rajyasabha Election 2023: 10 सीटों के लिए इस दिन होगा चुनाव, आयोग ने जारी किया पूरा शेड्यूल

UP NEWS: 70 साल की नूरजहां बोलीं-घर में बिजली नहीं, पुलिस ने कर दिया घर रोशन

Korba News: हर रोज सांपों से हो रहा लोगों का सामना, तीन दिन में 100 से अधिक सांपों का किया जा चुका है रेस्क्यू

Korba News: हर रोज सांपों से हो रहा लोगों का सामना, तीन दिन में 100 से अधिक सांपों का किया जा चुका है रेस्क्यू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article