Mumbai News: RPF जवान ने चलती ट्रेन में चलाई गोली, मचा हड़कंप

Mumbai News: RPF जवान ने चलती ट्रेन में चलाई गोली, मचा हड़कंप

मुंबई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने सोमवार को महाराष्ट्र में पालघर रेलवे स्टेशन के समीप एक चलती ट्रेन में चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने अपने स्वचालित हथियार से गोलियां चलाकर तड़के करीब पांच बजे जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सवार आरपीएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) तथा तीन अन्य यात्रियों की हत्या कर दी।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से पालघर की दूरी करीब 100 किलोमीटर है। अधिकारी ने बताया कि चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी।उन्होंने बताया कि अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी। मीरा रोड में पुलिस ने राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की मदद से कांस्टेबल को पकड़ लिया।

अधकारी ने यह बताया 

अधिकारी के मुताबिक, चेतन कुमार चौधरी ने अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी एएसआई टीका राम मीणा को चलती ट्रेन में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि अपने सीनियर को गोली मारने के बाद कांस्टेबल एक अन्य बोगी में गया और उसने तीन यात्रियों को गोली मार दी।

https://twitter.com/ANI/status/1685844636823412736?s=20

अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने मीरा रोड और दहीसर के बीच ट्रेन से भागने की कोशिश की, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया। अधिकारी ने बताया कि बोरीवली रेलवे स्टेशन पर शवों को ट्रेन से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि आरपीएफ का आरोपी जवान अभी मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है।

ये भी पढ़ें:

Manipur News: मिजोरम को मणिपुर के 12,600 विस्थापितों के लिए राहत पैकेज का इंतजार, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Pak Bomb Blast: पाकिस्तान में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में इतने लोगों की गई जान

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण, देखें यहां लिस्ट

Weather Update Today: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Japanese Man Becomes Dog: जापान के एक शख्स ने इंसान से कुत्ता बनने के लिए 18 लाख रुपए खर्च किया, बताया कुत्ता बनने का था सपना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article