Mumbai Indians: देश के कोने-कोने से खोजकर इन खिलाड़ियों को MI ने किया तैयार, आज इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहे तहलका

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ी में से एक मुंबई इंडियंस (MI) सिर्फ ट्रॉफी जीतने के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि इस टीम की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्काउटिंग रणनीति है।

Mumbai Indians IPL

Mumbai Indians IPL

Mumbai Indians IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ी में से एक मुंबई इंडियंस (MI) सिर्फ ट्रॉफी जीतने के लिए ही नहीं जानी जाती, बल्कि इस टीम की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्काउटिंग रणनीति है। मुंबई इंडियंस ने भारत के कोने-कोने से गुमनाम प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें वह मंच दिया है, जिसने कई खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय सितारा बना दिया है।

ग्रासरूट लेवल से टैलेंट खोजती है Mumbai Indians

जहां ज्यादातर टीमें रेडीमेड स्टार्स पर दांव लगाती हैं, वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ग्रासरूट लेवल से टैलेंट खोजकर उन्हें चमकाया है। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह से लेकर तिलक वर्मा और अब विग्नेश पुथुर जैसे खिलाड़ियों की कहानी इसकी गवाही देती है।

[caption id="attachment_791695" align="alignnone" width="1086"]Mumbai Indians IPL Mumbai Indians ने ग्रासरूट लेवल से टैलेंट खोजकर उन्हें चमकाया[/caption]

MI ने इन खिलाड़ियों को पहुंचाया फर्श से अर्श तक 

खिलाड़ी का नामMI में पहला सालभूमिकाअब तक की उपलब्धियां
हार्दिक पांड्या2015ऑलराउंडरभारत के उपकप्तान बनें, IPL विजेता
क्रुणाल पांड्या2016ऑलराउंडर2019 IPL Final में प्लेयर ऑफ द मैच
जसप्रीत बुमराह2013तेज गेंदबाजICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 1
तिलक वर्मा2022बल्लेबाजT20I टीम का हिस्सा, फ्यूचर ऑल-फॉर्मेट प्लेयर
नेहल वढेरा2023बल्लेबाजयुवराज से तुलना, अब पंजाब किंग्स का हिस्सा
विग्नेश पुथुर2024स्पिन गेंदबाजIPL डेब्यू में 3 विकेट, CSK के खिलाफ
अश्विनी कुमार2024तेज गेंदबाजडेब्यू मैच में 4 विकेट, पहली ही बॉल पर विकेट

मुंबई इंडियंस ने बदल दी खिलाड़ियों की किस्मत

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की कहानी आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। बड़ौदा में सिर्फ नूडल्स खाकर गुज़ारा करने वाले ये भाई आज इंडियन क्रिकेट के चेहरों में गिने जाते हैं। हार्दिक को जब मुंबई ने सिर्फ 10,000 डॉलर में साइन किया था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये लड़का टीम इंडिया का उपकप्तान बनेगा।

इसी तरह, जसप्रीत बुमराह को भी MI ने खोजा और आज वो दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार हैं। IPL में उनका सफर 2013 में शुरू हुआ था और अब उनका नाम ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर है।

नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं MI के सितारे

2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्काउटिंग टीम ने दो और दमदार चेहरे पेश किए- विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार। केरल लीग और शेर ए पंजाब टूर्नामेंट जैसे घरेलू प्लेटफॉर्म से आए इन खिलाड़ियों ने IPL डेब्यू में ही धमाका कर दिया।

अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया और IPL डेब्यू पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। वहीं विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।

ये भी पढ़ें:  SRH vs GT IPL 2025 Dream11: हैदराबाद की धरती पर होगा भिड़ंत, जानें ड्रीम11 टीम, रिकॉर्ड्स और संभावित प्लेइंग 11

MI की सफलता का असली राज- ग्राउंड लेवल स्काउटिंग

मुंबई इंडियंस का मॉडल बाकी फ्रेंचाइज़ीज़ के लिए एक रोडमैप बन चुका है। टीम सिर्फ बड़े शहरों पर निर्भर नहीं करती, बल्कि गली-गांव और लोकल टूर्नामेंट्स तक पहुंचकर खिलाड़ियों को मौका देती है। यही वजह है कि MI हर सीजन में कुछ नए चेहरे लेकर आती है जो आगे चलकर भारत की क्रिकेटिंग विरासत को आगे ले जाते हैं।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सिर्फ एक फ्रेंचाइज़ी नहीं, एक टैलेंट फैक्ट्री बन चुकी है। हर सीजन यह टीम दिखाती है कि अगर सही मंच मिले तो देश का कोई भी युवा क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सकता है। MI की यही सोच भारतीय क्रिकेट को मजबूत कर रही है और यही इसे IPL की सबसे खास टीम बनाती है।

ये भी पढ़ें:  MI vs RCB Dream11 Prediction IPL 2025:मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज, जानें Dream11 टीम, हेड टू हेड और मैच प्रिव्यू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article