हाइलाइट्स
-
आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से
-
पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच
-
टीम की डिमांड के अनुसार काम करुंगा: हार्दिक
Hardik Pandya Statement: आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) का कप्तान बनाया गया था। हार्दिक ने मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस किया है।
हार्दिक ने टूर्नामेंट की शुरुआत से चार दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बातचीत की। यहां जानते हैं रोहित शर्मा को लेकर क्या बोले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Statement)।
यहां बता दें आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा। पहला दिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSk) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबला होगा।
रोहित टीम इंडिया में बहुत मदद करते हैं- हार्दिक
Mumbai Indians के कप्तान हार्दिक ने मीडिया से चर्चा में टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा, रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं।
जो मुझे मदद करते हैं, इस टीम ने जो भी हासिल किया है, वो उनके अंडर हासिल किया है- मैं सिर्फ आगे बढ़ाता हूं।
हार्दिक ने कहा , मैंने अपना पूरा करियर उनके अंडर खेला है और मैं जानता हूं कि वह हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखेंगे।
इसके अलावा हार्दिक ने साफ किया कि वह अपने और रोहित के बीच कुछ अजीब होने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule: दो चरणों में होगा आईपीएल, पहले चरण के 21 मैचों में 4 डबल हैडर, जानिए पूरा शेड्यूल
टीम में वापसी असली फीलिंग
मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के नए कप्तान हार्दिक ने कहा, “टीम में वापस आना असली फीलिंग है। साल 2015 से मैं जो कुछ भी जानता हूं, वह इस सफर के जरिए ही सीखा है।
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां पहुंचूंगा और वानखेड़े में खेलने के लिए उत्साहित हूं, जो मेरा पसंदीदा मैदान है।
यहां बता दें कि हार्दिक भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने हाल ही में डीवाई पाटिल टूर्नामेंट के जारिए वापसी की थी।
ये खबर भी पढ़ें: David Warner: नए साल पर डेविड वॉर्नर का ऐलान, टेस्ट के बाद ODI क्रिकेट से भी लिया रिटायरमेंट
मुंबई ने रोहित की जगह हार्दिक को बनाया कप्तान
Mumbai Indians मैनेजमेंट ने हार्दिक को इस सीजन के ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रुपए में गुजरात से ट्रेड किया।
मुंबई ने गुजरात को इसके लिए 15 करोड़ रुपए देने के साथ अलग से राशि भी दी। नीलामी से पहले ही मैनेजमेंट ने रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान भी बना दिया था।
इससे फैंस में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और पांच बार के IPL विनर रोहित शर्मा को हटाए जाने से नाराजगी है।
हार्दिक बोले- फैंस की भावना का सम्मान करता हूं
हार्दिक ने कहा कि वह इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी करेंगे।
चोट की चिंताओं के कारण पहले हार्दिक केवल बल्लेबाज ही बने हुए थे। उन्होंने कहा, मैं गेंदबाजी करूंगा।
Mumbai Indians के कप्तान हार्दिक ने फैंस को लेकर कहा, “मैं फैंस की भावना का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं वही काबू कर सकता हूं जो काबू करने वाला है।”
उन्होंने आगे कहा कि कप्तान के तौर पर मैं वह करूंगा जो टीम डिमांड करेगी, भले ही किसी प्रदर्शन न करने वाले खिलाड़ी को अपडेट करने की जरूरत हो।”