मुंबई। Mumbai Heavy Rain महाराष्ट्र की राजधानी में एक बार फिर तेज बारिश ने दस्तक दे दी है जहां पर बीते दिन हुई बारिश से अंधेरी सबवे में समेत इलाकों की सड़कों मे पानी भर गया तो वहीं पर तेज़ बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर हाई टाइड देखी गईं।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताए है जहां पर आज मुंबई, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में 10-11 अगस्त तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। वहीं पर सांताक्रूज में मंगलवार सुबह 5:30 बजे तक 86 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, आगे के मौसम की बात की जाए तो अगले कुछ घंटे में ये 100 मिमी को पार कर सकता है। अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, पालघर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
स्पाइसजेट ने यात्रियों से किए अनुरोध
आपको बताते चलें कि, भारी बारिश और खराब मौसम से कई उड़ानों पर असर पड़ रहा है। जहां पर स्थिति को देखते हुए स्पाइसजेट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि, वे एयपोर्ट आने पहले फ्लाइट की टाइमिंग चेक कर लें,कई फ्लाइट्स देर से चल रही है, तेज बारिश के चलते कई इलाकों से जलजमाव की खबरें आ रही है।