Mumbai HajiAli Landslide: पैडर मार्ग के समीप अचानक हुआ भूस्खलन, बड़ा हादसा टला

महाराष्ट्र। Mumbai HajiAli Incident मुंबई में हाजी अली क्षेत्र के करीब एक निर्माणाधीन भवन के पास बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार की दरम्यानी रात को भूस्खलन हुआ, लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। एक बीएमसी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने दी जानकारी
अधिकारी ने बताया कि पैडर मार्ग के समीप यह घटना घटी तथा एक पहाड़ी के पास बने फुटपाथ में दरार आ गयी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी ने कहा, ‘‘ संरचनागत परामर्शदाता एवं भूगर्भविज्ञानी को घटनास्थल का निरीक्षण के लिए बुलाया गया है।
Share This
0 Comments