Mumbai-Goa Tejas Express: अब यात्री उठा पाएंगे यात्रा के बेहतरीन नजारों का लुत्फ ! तेजस में लगेगा दूसरा विस्टाडोम कोच

मुंबई और गोवा के करमली के बीच संचालित की जाने वाली तेज एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से विस्टाडोम का एक और कोच लगाया जाएगा।

Mumbai-Goa Tejas Express: अब यात्री उठा पाएंगे यात्रा के बेहतरीन नजारों का लुत्फ ! तेजस में लगेगा दूसरा विस्टाडोम कोच

मुंबई। Mumbai-Goa Tejas Express  मुंबई और गोवा के करमली के बीच संचालित की जाने वाली तेज एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से विस्टाडोम का एक और कोच लगाया जाएगा। इससे यात्री सफर के दौरान आसपास के बेहतरीन नज़ारे का लुत्फ उठा पाएंगे। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जानिए कैसा होता है विस्टाडोम कोच

विस्टाडोम कोच में कांच की खिड़कियां होती हैं और इनकी छत भी पारदर्शी होती है। ये कोच मुंबई से पुणे और गोवा के रेल खंडों में सफर करने वाले यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कोंकण पट्टी झरनों, नदियों, घाटियों, सुरंगों, हरे-भरे मैदानों और खाड़ियों का शानदार दृश्य प्रस्तुत करती है। पिछले साल सितंबर में मुंबई-करमली तेजस एक्सप्रेस में एक विस्टाडोम कोच लगाया गया था।

Image

जल्द आएगी देश में पहली विस्टाडोम कोच ट्रेन

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ट्रेन में इस श्रेणी का एक और कोच लगाने के बाद यह रेलगाड़ी देश में ऐसी पहली ट्रेन बन जाएगी, जिसमें दो विस्टाडोम कोच होंगे। विस्टाडोम कोच में एलईडी लाइट, ‘रोटेबल’ (घूमने वाली) सीट और जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होती हैं।

पढें ये खबर भी -https://bansalnews.com/rajasthans-first-vande-bharat-train-inaugurated-today-dpp/

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article