Mumbai Fire: इमारत में लगी भीषण आग, सांस में तकलीफ पर पांच लोग अस्पताल में भर्ती

मुंबई। मुंबई में सात मंजिला एक रिहायशी इमारत में मंगलवार को आग लग गई और दम घुटने के कारण पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांदिवली के जनकल्याण नगर में महाराष्ट्र आवासीय और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की इमारत के इलेक्ट्रिक मीटर कक्ष में सुबह नौ बजे आग लगी। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद पूरी इमारत में धुआं भर गया जिसकी वजह से कुछ निवासी भीतर और सीढ़ियों पर फंस गए।
पुलिस, दमकल की तीन गाड़ियों के साथ अग्निशमनकर्मी और एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान की शुरुआत की। अधिकारी ने कहा कि इमारत से करीब 40 लोगों को बचाकर निकाला गया। इनमें से पांच लोगों को श्वसन संबंधी दिक्कतों को लेकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकारी ने कहा कि मरीजों की हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजे आग पर काबू पाया जा सका।