Mumbai Fire: परफ्यूम की फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Mumbai Fire: परफ्यूम की फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं Mumbai Fire: Massive fire breaks out at perfume factory, no casualties

Mumbai Fire: परफ्यूम की फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले Mumbai Fire के वसई इलाके में इत्र और प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में बृहस्पतिवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। संतोष कदम के मुताबिक फैक्टरी में आग के दौरान रसायनों से भरे ड्रमों में विस्फोट होने के कारण तेज आवाजें भी आईं।

उन्होंने कहा कि वसई कस्बे के कमान में स्थित इकाई में सुबह करीब साढ़े दस बजे आग लगी और धीरे-धीरे पूरे परिसर में फैल गई अधिकारी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने पर वसई-विरार नगर निगम के दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article