Mumbai Drug Case: एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर मारे छापे

Mumbai Drug Case: एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर मारे छापे Mumbai Drug Case: Big action by NCB, raids at filmmaker Imtiaz Khatri's house and office

Mumbai Drug Case: एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर मारे छापे

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में शनिवार को यहां फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में छापे मारे। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया, “एनसीबी की मुंबई मंडल इकाई ने आज सुबह यहां बांद्रा में खत्री के आवास और कार्यालय पर छापेमारी शुरू की।”

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ जब्ती मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खत्री का नाम सामने आया। उन्होंने साथ ही बताया कि एनसीबी महानगर में मादक पदार्थों के विक्रेता और आपूर्तिकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है।

गौरतलब है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कि एक क्रूज (जहाज) पर पार्टी होने वाली है, एनसीबी की टीम ने गोवा जा रहे कोर्डेलिया क्रूज पर पिछले शनिवार छापा मारा था और क्रूज से मादक पदार्थ जब्त होने का दावा किया था। मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article