Mumbai: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अबू आज़मी के बयान को बताया निंदाजनक, बोले माफी मांगें SP विधायक

Mumbai: समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आज़मी के औरंगज़ेब वाले कथित बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "उनका बयान ग़लत है और निंदाजनक है. औरंगज़ेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया, ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना सबसे बड़ा पाप है, इसलिए अबू आज़मी को माफ़ी मांगनी चाहिए. हमारे सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए." #mumbai #maharashtra #eknathshinde #AbuAzmi #MLA #samajvadiparty #mahayuti #deputycm #chhatrapatishivaji #shivajimaharaj #sambhajimaharaj #sambhaji #maratha

Mumbai: समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आज़मी के औरंगज़ेब वाले कथित बयान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "उनका बयान ग़लत है और निंदाजनक है. औरंगज़ेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया, ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना सबसे बड़ा पाप है, इसलिए अबू आज़मी को माफ़ी मांगनी चाहिए. हमारे सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए."

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article