Mumbai Cruise Drug Party: शाहरुख के बेटे आर्यन खान एनसीबी कार्यालय में हुए पेश

Mumbai Cruise Drug Party: शाहरुख के बेटे आर्यन खान एनसीबी कार्यालय में हुए पेश Mumbai Cruise Drug Party: Shahrukh's son Aryan Khan appears at NCB office

Aryan Khan Case: एनसीबी ने अदालत से कहा, शाहरुख के लाड़ले ना सिर्फ केवल मादक पदार्थ बल्कि उसकी अवैध तस्करी में भी शामिल..

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शुक्रवार को यहां स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों के सामने पेश हुए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार क्रूज मादक पदार्थ मामले में आरोपी आर्यन को हर सप्ताह अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होती है।

सूत्रों ने बताया कि आर्यन दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित एनसीबी कार्यालय में अपराह्न डेढ़ बजे पहुंचे और 10 मिनट बाद बाहर आ गए। इस मामले में आर्यन की यह तीसरी साप्ताहिक पेशी थी। गत सप्ताह, एनसीबी कार्यालय में पेश होने के बाद आर्यन दिल्ली से आए एजेंसी के विशेष जांच दल के सामने भी पेश हुए थे जो अब इस मामले की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article